जंगल में रोमांस और हॉरर का संगम, आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ‘थामा’ का टीजर रिलीज
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, August 19, 2025
Updated On: Tuesday, August 19, 2025
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-लव स्टोरी 'थामा' का टीजर रिलीज हो गया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में रोमांस, हॉरर और एक्शन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Tuesday, August 19, 2025
Thama Teaser Release: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर मैडॉक फिल्म्स अब अपने यूनिवर्स में एक नया तड़का लेकर आया है. ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ‘थामा’ के जरिए दर्शकों को डर और रोमांस का नया अनुभव देने वाली है. फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छी रेस्पॉन्स देखने को मिल रही है. रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में जंगल, प्यार और खून-खराबे की रोमांचक झलक देखने को मिलती है. एक मिनट 49 सेकंड लंबे इस टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
लीड रोल में हैं आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना
फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार निभा रहे हैं. टीजर की शुरुआत घने जंगल के सीन से होती है, जहां दोनों साथ वक्त बिताते नजर आते हैं. इसी दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है- “रह पाओगी मेरे बिना? पूरे 100 साल?” जिस पर रश्मिका जवाब देती हैं- “100 साल तो दूर, एक पल भी नहीं.” यही डायलॉग कहानी को एक डरावने मोड़ पर ले जाता है.
टीजर में जहां एक तरफ आयुष्मान और रश्मिका की लव स्टोरी दिखाई देती है, वहीं दूसरी तरफ हॉरर और थ्रिल से भरे सीन दर्शकों को चौकाते हैं. जंगल में अचानक घटती अजीब घटनाएं, रहस्यमयी माहौल और खतरनाक ताकतों से आयुष्मान की जंग इस झलक को और रोचक बनाती है.
मलाइका अरोड़ा का डांस नंबर भी शामिल
करीब 1 मिनट 49 सेकंड लंबे टीजर में कई ऐसे पल हैं, जिन्हें देखकर सिहरन महसूस होती है. खास बात यह है कि इसमें मलाइका अरोड़ा का डांस नंबर भी शामिल है. वहीं ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक (प्रह्लाद चा) इस फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी अपनी मौजूदगी से कहानी को और मजबूत बनाते नजर आएंगे.
टीजर के आखिर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डरावने अंदाज में सामने आते हैं और कहते हैं- “पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने… चालू रखो.” यह डायलॉग फिल्म की रहस्यमयी और डरावनी थीम को और गहराई देता है.
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
कुल मिलाकर, यह साफ हो गया है कि ‘थामा’ में दर्शकों को रोमांस, हॉरर, थ्रिल और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. मैडॉक फिल्म्स ने इसे अपनी पहली हॉरर लव स्टोरी बताया है. इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- “ना डर इतना खतरनाक था, और ना प्यार इतना खूनी.”
रिलीज डेट की बात करें तो ‘थामा’ इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म में दर्शकों को ऐसा अनुभव मिलेगा जो अब तक हिंदी सिनेमा में नहीं देखा गया. सोशल मीडिया पर इसके टीजर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें:- विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज, वास्तविक घटनाओं पर आधारित है फिल्म