‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का हिस्सा होंगे बॉबी देओल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, August 20, 2025
Updated On: Wednesday, August 20, 2025
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान Netflix की नई सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज में बॉबी देओल मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि कहानी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमर, गपशप और रहस्यों पर आधारित होगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Wednesday, August 20, 2025
Bobby Deol Bads of Bollywood: बॉलीवुड में लंबे समय से जिस खबर का इंतजार किया जा रहा था, वह अब सच हो गई है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं, लेकिन एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि डायरेक्टर और राइटर के रूप में. उनकी पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जल्द ही Netflix पर रिलीज होगी.
इस वेब सीरीज में राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा और कई बड़े कलाकार नजर आएंगे. अब इस लिस्ट में बॉबी देओल का नाम भी शामिल हो गया है. वह इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. गौरतलब है कि शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होने वाला है और इसे लेकर पहले से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
खुद एक्टर ने दी जानकारी
फेमस बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल ने इस बात की जानकारी खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर दी है. इसे शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, “परदा गिरने का इंतजार कर रहे हो? ये शो परदा फाड़कर आ रहा है. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू आज शाम को आएगा.”
इस पोस्ट के साथ बॉबी देओल ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें वे सेंटर में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके साथ इस पोस्टर में राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, लक्ष्य लालवानी, साहिर बांबा और गौतमी कपूर जैसे स्टार भी दिख रहे हैं.
शाहरुख खान के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. मंगलवार को शाहरुख और आर्यन का एक वीडियो सामने आया जिसे नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया– “प्रीव्यू अभी बाकी है मेरे दोस्त… ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू कल जारी किया जाएगा.”
वीडियो में शाहरुख और आर्यन दोनों साथ दिखाई देते हैं. शुरुआत में शाहरुख कहते हैं- “पिक्चर तो सालों से बाकी है,” जिसके बाद आर्यन जवाब देते हैं- “लेकिन शो अब शुरू होगा.” इसी के साथ सीरीज से जुड़े कई किरदारों की झलक भी दिखाई जाती है.
20 अगस्त को आएगा प्रीव्यू
आर्यन खान न सिर्फ इस शो के साथ डेब्यू कर रहे हैं बल्कि उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक, ग्लैमर और गपशप की दुनिया को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही इसका टीज़र रिलीज किया गया था जिसे देखकर दर्शक उत्साहित हो उठे थे. माना जा रहा है कि इस सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और करण जौहर समेत कई बड़े सितारे स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- जंगल में रोमांस और हॉरर का संगम, आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ‘थामा’ का टीजर रिलीज