महुआ मोइत्रा के बयान पर भड़के सीएम योगी, बोले- अमित शाह पर की गई टिप्पणी अक्षम्य

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, August 30, 2025

Updated On: Saturday, August 30, 2025

Mahua Moitra Yogi Adityanath Clash पर अमित शाह पर बयान को लेकर बढ़ा सियासी विवाद.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान ने राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई और तृणमूल कांग्रेस से पूरे देश से माफी की मांग की. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा नेताओं ने भी महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा की.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Saturday, August 30, 2025

Mahua Moitra Yogi Adityanath Clash: तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. सीमापार से घुसपैठ के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान बताते हुए तृणमूल कांग्रेस से तुरंत देशवासियों से माफी मांगने को कहा. वहीं, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इस बयान को घोर निंदनीय और लोकतांत्रिक राजनीति पर धब्बा करार दिया.

अमित शाह पर विवादित टिप्पणी 

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा मीडिया से बातचीत करते समय सीमापार से हो रही घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो विवाद का कारण बन गए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सांसद की असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य और बेहद निंदनीय है.”

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह बयान तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक सोच और संस्कारों को उजागर करता है. उनके अनुसार, यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों पर भरोसा करने वाले हर नागरिक का अपमान है. उन्होंने मांग की कि तृणमूल कांग्रेस को पूरे देश से इस टिप्पणी के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

हिमंता बिस्वा सरमा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी टीएमसी सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं समझता हूं कि एक मुख्यमंत्री के रूप में मुझे सभी बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए, विशेषकर कुछ लोगों के बयानों पर, क्योंकि इससे देश का फायदा नहीं होता है. मैंने भी वीडियो देखा है. वह वीडियो ही उनकी (महुआ मोइत्रा) मानसिकता का उत्तर है. इस पर और कुछ भी बोलने का कोई फायदा नहीं है.”

महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज 

इस विवाद पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “महुआ मोइत्रा का यह बयान लोकतांत्रिक राजनीति पर धब्बा है. यह जहरीली भाषा बंगाल और पूरे देश के लोगों का अपमान करती है. भाजपा नेताओं को इस तरह की धमकी देना तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की हताशा और अराजक मानसिकता को दर्शाता है. ममता बनर्जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी में अब बहस की जगह सिर्फ हिंसक और जहरीली भाषा ही बची है.”

बता दें कि अमित शाह पर विवादित टिप्पणी को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो गई हैं. दिल्ली में भाजपा विधायक रविंद्र नेगी और पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक पार्टी कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ अलग-अलग शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस पर अमित शाह का तीखा वार, NDA नेताओं का भी मिला समर्थन

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण