बिहार में पूर्व मंत्री के पिता की हुई हत्या, अब विपक्षी नेता कह रहे हैं जंगलराज रिटर्न्स

बिहार में पूर्व मंत्री के पिता की हुई हत्या, अब विपक्षी नेता कह रहे हैं जंगलराज रिटर्न्स

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, July 16, 2024

Former minister's father murdered in Bihar
Former minister's father murdered in Bihar

बिहार में अब तक राजद के शासनकाल को जंगलराज कहा जाता रहा है। वर्तमान में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए (NDA) का राज है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है। अब राजद सहित पूरा विपक्ष इसे सुशासन नहीं, बल्कि जंगलराज बता रहा है।

Authored By: सतीश झा

Updated On: Friday, July 26, 2024

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की रात हत्या कर दी गई। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जघन्य हत्या के बाद बिहार की दरभंगा पुलिस ने मामले की गहन और त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं ताकि जांच प्रक्रिया की निगरानी की जा सके। महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक टीम को भी स्थान पर बुलाया गया है।

हत्या की सूचना मिलते ही पटना में सरकारी अमला हरत में आ गया है। पूरे मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने तुरंत कार्रवाई की है और सीएम ने इस मामले की जल्द से जल्द जांच करने के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया है और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा, “पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और जांच चल रही है। मुकेश सहनी के पिता के आवास पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है…आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा… हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “जिस तरह से मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई है यह बहुत दु:ख की बात है। इस दुख की घड़ी में हम सब मुकेश सहनी के साथ हैं। हम सब कभी कल्पना नहीं कर सकते कि उनकी हत्या इस तरह होगी। अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। नीतीश कुमार की सरकार सुशासन के रास्ते पर चलती है अपराधी से कोई समझौता नहीं करती है यह घटना जिसने भी किया है उस पर कार्रवाई की जाएगी। SIT का गठन किया गया है। इस दुख के घड़ी में हम सबको मुकेश सहनी के साथ होना चाहिए और विपक्ष को कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिस प्रकार से वो बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें इससे बाज आना चाहिए और उन्हें इस घटना की घोर निंदा करनी चाहिए।”

बिहार पुलिस ने किया एसआईटी (SIT) का गठन

बिहार पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड के मामले में एसआईटी गठित किया गया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। सबूत इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की एक टीम को मौके पर बुलाया गया है।

राजद नेता ने कही ये बात

राजद नेता मनोज झा ने कहा, “बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और लोग इससे त्रस्त हैं।मामले में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर बिहार सरकार राज्य को संभालने में सक्षम नहीं है, तो सीएम को कहना चाहिए ‘आई क्विट’।”

यूपी के मंत्री राजभर ने कहा, सरकार पूरी जांच में जुटी

VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “यह घटना दुखद है। ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं और सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। SIT का गठन कर दिया गया है। सरकार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।”

दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, बिहार में जंगलराज

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुझे लगता है कि बिहार में जंगलराज है…बिहार की हालत बहुत खराब है और मुझे लगता है कि नीतीश कुमार की सरकार वहां काम नहीं कर पा रही है।”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें