World Suicide Prevention Day 2025: आत्महत्या करने से रोकने के लिए दृष्टिकोण बदलना जरूरी
Authored By: स्मिता
Published On: Monday, September 8, 2025
Updated On: Monday, September 8, 2025
World Suicide Prevention Day 2025 : किसी भी प्रकार के दबाव और मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लोग आत्महत्या करते हैं. लोगों को आत्माहत्या करने से बचाने के लिए हर वर्ष 10 सितंबर को वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम है आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना.
Authored By: स्मिता
Updated On: Monday, September 8, 2025
इन दिनों आत्महत्या एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बन गई है. (World Suicide Prevention Day 2025) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार, हर साल दुनिया भर में इसके कारण 7,20,000 से ज़्यादा लोगों की जान चली जाती है. हर आत्महत्या के गहरे सामाजिक, भावनात्मक और आर्थिक परिणाम होते हैं. यह परिवारों, दोस्तों, कार्यस्थलों और पूरे समुदायों को गहराई से प्रभावित करता है. इसलिए लोगों को आत्महत्या करने से रोकना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे (World Suicide Prevention Day) मनाया जाता है.
कब मनाया जाता है वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे (World Suicide Prevention Day 2025)
प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को आत्महत्या के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने, समाज में स्टिग्मा को कम करने और संगठनों, सरकारों और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाया जाता है. इससे लोगों को यह संदेश मिलता है कि आत्महत्याओं को रोका जा सकता है.
क्या है इस वर्ष की थीम (World Suicide Prevention Day 2025 Theme)
10 सितंबर 2025 को दुनिया भर के लोग और संगठन विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WSPD) मनाते हैं. इस वर्ष की थीम ‘आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना (Changing the Narrative on Suicide)’ है. इस धारणा को बदलने का मतलब व्यवस्था में बदलाव लाना भी है. यह विषय सार्वजनिक रूप से आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आह्वान करता है. यह सरकारों तथा संस्थाओं से कार्रवाई करने का आग्रह भी करता है. इसमें साक्ष्य-आधारित रणनीतियां विकसित करना और उन्हें लागू करना, गुणवत्तापूर्ण देखभाल तक पहुंच में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि संकटग्रस्त लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायता मिले.
क्या हो सकते हैं आत्महत्या के कारण (Cause of Suicide)
- World Health Organization अपनी वेबसाइट पर बताता है कि कोई व्यक्ति बार-बार यह निन्दित काम कर सकता है.
- आत्महत्या के प्रयासों का इतिहास उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता है
- अवसाद, अन्य मानसिक विकार या मादक द्रव्यों के सेवन संबंधी विकार भी इसके कारण हो सकते हैं
- पुराना दर्द
- मानसिक विकार या मादक द्रव्यों के सेवन का पारिवारिक इतिहास
- आत्महत्या का पारिवारिक इतिहास
- पारिवारिक हिंसा, जिसमें शारीरिक या यौन शोषण शामिल है, का सामना करना
आत्महत्या से बचाव के लिए क्या हो सकते हैं उपाय
- आत्महत्या के जोखिम वाले व्यक्तियों के बीच घातक साधनों तक पहुंच को कम करना.
- स्वस्थ संगठनात्मक नीतियां और संस्कृति का निर्माण करना. सार्वजनिक रूप से आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जरूरी है.
- समुदाय-आधारित नीतियों और प्रथाओं के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन को कम करना.
यह भी पढ़ें :- Mediterranean diet Benefits: कोगनिटिव और मेटाबोलिज्म हेल्थ में कैसे सुधार लाती है यह डाइट