साबुन से लेकर जैम तक, GST बदलाव के बाद इन प्रोडक्ट के दाम में भारी कमी

Authored By: Suman

Published On: Saturday, September 13, 2025

Last Updated On: Saturday, September 13, 2025

देश की दिग्गज FMCG  कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने साबुन से लेकर जैम तक के अपने एक दर्जन से ज्यादा उत्पादों के दाम में भारी कटौती का ऐलान कर दिया है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Saturday, September 13, 2025

जीएसटी में बदलाव (GST Slab Change) अभी 22 सितंबर से लागू होना है. लेकिन इसके पहले ही कारों से लेकर एफएमसीजी तक की कंपनियां अपने उत्पादों के दामों में भारी गिरावट का ऐलान करने लगी हैं. देश की दिग्गज FMCG  कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने साबुन से लेकर जैम तक के अपने एक दर्जन से ज्यादा उत्पादों के दाम में भारी कटौती का ऐलान कर दिया है.

कंपनी ने कहा कि ये बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड भारत सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर की दरों में कटौती का स्वागत करती है. हमारा मानना है कि इस प्रगतिशील कदम से देश के करोड़ों परिवारों के लिए रोजाना के जरूरी सामान किफायती हो जाएंगे. हमारे साबुन से लेकर शैंपू और तमाम उत्पादों तक अब आपको भी दाम में कमी दिखेगी.’

करीब 90 साल से भारत में कारोबार कर रही हिंदुस्तान यूनिलीवर एफएमसीजी यानी रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. यह कंपनी अगर सामान के दाम घटा रही है तो बाकी कंपनियां भी इस रास्ते पर चलेंगी.

अब किस प्रोडक्ट का कितना होगा दाम

कंपनी ने कहा है कि डव हेयर फॉल रेस्क्यू शैम्पू का 340 एमएल का पैक 490 रुपये की जगह 435 रुपये में मिलेगा यानी इसमें करीब 55 रुपये की बचत होगी. इसी तरह क्लिनिक प्लस स्ट्रांग शैम्पू के 355 एमएमल के डिब्बे का दाम 393 रुपये की जगह अब 340 रुपये होगा. सनशिल्क ब्लैक शाइन शैम्पू के 350 एमएल के डिब्बे का दाम 430 रुपये की जगह अब 370 रुपये होगा.

डव सीरम बार 75 ग्राम साबुन का दाम 45 रुपये से घटाकर 40 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह लाइफबॉय साबुन के 75 ग्राम के चार पैक का दाम 68 रुपये से घटाकर 60 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह, लक्स रेडिएंट सोप 75 ग्राम के चार पैक की कीमत 96 रुपये से घटाकर 85 रुपये कर दी गई है.

क्लोजअप टूथपेस्ट 150 ग्राम का दाम 145 रुपये से घटाकर 129 रुपये कर दिया गया है. लक्मे 9 टू 5 पीएम कॉम्पैक्ट 9 ग्राम की कीमत 675 रुपये से घटाकर 599 रुपये कर दी गई है. किसान केचप 850 ग्राम की कीमत 100 रुपये से घटाकर 93 रुपये कर दी गई है. किसान जैम 200 ग्राम की कीमत 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये कर दी गई है. हॉर्लिक्स चॉकलेट के 200 ग्राम डिब्बे की कीमत 130 रुपये से घटाकर 110 रुपये कर दी गई है.

इसी तरह, हॉर्लिक्स वुमन प्लस के 400 ग्राम की कीमत 320 रुपये से घटाकर 284 रुपये कर दी गई है. बूस्ट के 200 ग्राम डिब्बे का दाम 124 रुपये से घटाकर 110 रुपये कर दिया गया है.

कंपनी ने ब्रू कॉफी 75 ग्राम की कीमत 300 रुपये से घटाकर 270 रुपये कर दी है. नॉर टोमैटो सूप 67 ग्राम पैक की कीमत 65 रुपये से घटाकर 55 रुपये कर दी है. इसी तरह हेलमैन रीयल मेयोनीज के 250 ग्राम डिब्बे की कीमत 99 रुपये से घटाकर 90 रुपये कर दी गई है.

जीएसटी में हुई है कटौती

इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में जीएसटी काउसिंल की 56वीं बैठक में बुधवार को दो टैक्स स्लैब वाले जीएसटी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. सभी राज्यों ने आम सहमति से इसके लिए मंजूरी दी. इसके तहत 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले टैक्स स्लैब को हटा दिया गया है. इसकी जगह 99 फीसदी वस्तुओं को अब सिर्फ 5 फीसदी और 18 फीसदी के स्लैब में शामिल कर लिया गया है. यानी टैक्स में भारी कमी की गई है. दो टैक्स स्लैब वाली यह नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी. इसके अलावा सिन और लग्जरी गुड्स का 40 फीसदी का नया स्लैब पेश किया गया है.



About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।


Leave A Comment

अन्य खबरें