Sports News
Ind-Pak No Handshake Row: एंडी पायक्रॉफ्ट OUT, रिची रिचर्डसन IN, ICC ने लिया तगड़ा एक्शन
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, September 17, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
India-Pak No Handshake Row: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. विवादों में घिरे आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को इस मैच से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब रिची रिचर्डसन मैच रेफरी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
Ind-Pak No Handshake Row: एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बड़ा ड्रामा देखने को मिला है. आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को इस मैच से बाहर कर दिया गया है. गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ‘नो हैंडशेक विवाद’ के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे. दबाव बढ़ने के बाद आईसीसी ने समझौते के तौर पर उन्हें इस मैच से हटाया है और अब उनकी जगह रिची रिचर्डसन को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी के साथ मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट अब पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच आज यानी 17 सितंबर को होने वाले अहम मैच में अपनी भूमिका नहीं निभाएंगे.
PAK vs UAE मैच से बाहर हुए एंडी पायक्रॉफ्ट
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खड़ा हुआ ‘नो हैंडशेक विवाद’ अब बड़ा मुद्दा बन गया है. दरअसल, इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था. बताया गया कि भारतीय खिलाड़ियों ने यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में उठाया था.
इस पूरे मामले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज हो गया. उनका आरोप था कि यह सब मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) के इशारे पर हुआ. पीसीबी का कहना था कि टॉस के समय पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा से कहा कि वह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं.
इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी में पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उन्हें पूरे टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी. हालांकि आईसीसी ने उनकी यह मांग ठुकरा दी. लेकिन अब विवाद को शांत करने के लिए एंडी पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान बनाम यूएई मैच से अलग कर दिया गया है.
खबर ये भी है कि पीसीबी ने साफ कह दिया था कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकती है. शायद यही वजह रही कि आईसीसी को यह बीच का रास्ता निकालना पड़ा.
सुपर-4 की टिकट किसके नाम होगी?
बता दें कि आज पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE, Asia Cup 2025) के बीच होने वाला मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है. दोनों टीमों की नज़रें सुपर-4 में जगह बनाने पर टिकी हुई हैं. जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह सीधे अगले राउंड में पहुंच जाएगी.
अगर पाकिस्तान यह मैच जीत लेता है तो उसका अगला मुकाबला 21 सितंबर को भारत से होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जहां हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें :- ICC ने अनसुनी की PCB की गुहार, मैच रेफरी को हटाने की मांग खारिज