Janhvi Kapoor ने श्रीदेवी की साड़ी पहनकर दी श्रद्धांजलि, Homebound के प्रीमियर में बॉयफ्रेंड के परिवार संग दिखीं एक्ट्रेस
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Tuesday, September 23, 2025
Updated On: Wednesday, September 24, 2025
Janhvi Kapoor ने Homebound के प्रीमियर में श्रीदेवी की साड़ी पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्ट्रेस इस अवसर पर अपने बॉयफ्रेंड के परिवार के साथ नजर आईं और मीडिया में पोज़ किया.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Wednesday, September 24, 2025
Janhvi Kapoor Sridevi Tribute: फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर सोमवार को मुंबई में हुआ. इस मौके पर अभिनेत्री जान्हवी कपूर, अभिनेता ईशान खट्टर, निर्देशक विशाल जेठवा और फिल्म निर्माता करण जौहर भी मौजूद थे. प्रीमियर में फिल्म से जुड़ी खास झलकियां और सितारों की एंट्री देखने को मिली, जिसने दर्शकों और मीडिया का ध्यान आकर्षित किया.
मुंबई में जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर बेहद निजी अंदाज में हुआ. इस मौके पर जान्हवी ने अपनी दिवंगत माँ श्रीदेवी की एक प्रतिष्ठित साड़ी पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जो बेहद भावुक पल था. रेड कार्पेट पर जान्हवी खुलकर मीडिया और फैंस से बातचीत करती दिखाई दी. साथ ही, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के परिवार को इस कार्यक्रम में सहज महसूस कराने के लिए खास प्रयास किए. प्रीमियर में फिल्म से जुड़ी झलकियां, सितारों की उपस्थिति और जान्हवी का भावपूर्ण अंदाज सभी के लिए यादगार पल बना.
जान्हवी कपूर ने होमबाउंड प्रीमियर में श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि
मुंबई में सोमवार को फिल्म होमबाउंड का प्रीमियर आयोजित हुआ. इस मौके पर जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और फिल्म निर्माता करण जौहर सहित पूरी फिल्म टीम मौजूद थी. इस कार्यक्रम में जान्हवी ने अपनी दिवंगत माँ श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी. यह वही साड़ी थी जिसे उनकी माँ ने 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के रिसेप्शन में पहना था. जान्हवी ने इसे काले मखमली ब्लाउज के साथ कैरी किया और स्टेटमेंट इयररिंग्स, चोकर नेकलेस और स्लीक बन के साथ लुक पूरा किया.
सोशल मीडिया पर प्रीमियर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें जान्हवी अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के परिवार का गर्मजोशी से स्वागत करती दिखाई दीं. एक वीडियो में वह अपनी दादी के पैर छूकर उन्हें गले लगाती नजर आईं. बाद में उन्होंने रेड कार्पेट पर पूरे परिवार के साथ पोज दिए और उनके साथ दोस्ताना बातचीत भी की. प्रीमियर में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया, ट्विंकल खन्ना, फराह खान और मनीष मल्होत्रा शामिल थे.
जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्में
- जान्हवी कपूर आखिरी बार मैडॉक की फिल्म परम सुंदरी में नजर आई थीं. इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनजोत सिंह और संजय खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
- जान्हवी जल्द ही नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ में दिखाई देंगी. यह फिल्म भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले ही 2026 के अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुनी जा चुकी है. फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी हैं. यह कहानी ग्रामीण भारत के दो लड़कों की है, जो सम्मान और प्रतिष्ठा अर्जित करने के लिए सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. इस यात्रा में उन्हें जाति और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह जैसी कठिन वास्तविकताओं का सामना करना पड़ता है.
- इसके अलावा, जान्हवी सनी संस्कारी की फिल्म तुलसी कुमारी में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में वरुण धवन, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी हैं. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें :- Bigg Boss 19: काजोल ने तान्या मित्तल से की दिलचस्प मांग, हंसी रोक न सके सलमान और जीशु
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।