काजोल के पिता ने निधन से दो दिन पहले सलमान खान से मांगी थी ये चीज, एक्टर ने साझा की यादें

Authored By: Galgotias Times Bureau

Published On: Friday, September 26, 2025

Updated On: Friday, September 26, 2025

Kajol Father के निधन से दो दिन पहले सलमान खान से हुई थी खास मुलाकात, एक्टर ने साझा की भावनात्मक यादें.

बीते गुरुवार काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया चैट शो ‘टू मच’ शुरू हुआ, जिसमें सलमान खान और आमिर खान मेहमान बने. शो के दौरान सलमान ने काजोल के पिता के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और उनसे जुड़ी खास यादें साझा करते हुए एक भावुक किस्सा सुनाया.

Authored By: Galgotias Times Bureau

Updated On: Friday, September 26, 2025

काजोल  और ट्विंकल खन्ना का चर्चित चैट शो ‘टू मच’ 25 सितंबर से शुरू हो गया (Kajol Fathe). पहले एपिसोड में मेहमान के तौर पर आमिर खान और सलमान खान पहुंचे. दोनों ने शो में कई दिलचस्प बातें साझा कीं, लेकिन सबसे भावुक पल तब आया जब सलमान ने काजोल के पिता और मशहूर फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी को याद किया.  सलमान ने बताया कि उनके और शोमू जी के बीच गहरा रिश्ता था और वह उन्हें बेहद मानते थे. उन्होंने यह भी कहा कि शोमू मुखर्जी ने उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात में एक खास ख्वाहिश जताई थी. 2008 में दिल का दौरा पड़ने से शोमू का निधन हो गया था.

सलमान खान ने साझा की काजोल के पिता के साथ खास यादें

सलमान खान ने बातचीत के दौरान काजोल के दिवंगत पिता और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के साथ अपने घनिष्ठ रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वे बहुत करीब थे और शोमू मुखर्जी हफ्ते में करीब दो बार उनके घर आते थे. सलमान ने याद किया कि अपने निधन से ठीक दो दिन पहले भी वह अपने सामान्य अंदाज़ में लुंगी पहने आए थे, हालांकि उस समय उनकी सेहत ठीक नहीं थी और वह मुश्किल दौर से गुजर रहे थे.

सलमान खान ने याद की काजोल के पिता के साथ आखिरी बातचीत

सलमान खान ने काजोल के पिता, शोमू मुखर्जी के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद किया जो उनकी यादों में लंबे समय तक बसी रही. उन्होंने बताया कि शोमू मुखर्जी ने कहा, “यार, एक ड्रिंक पिला. ” सलमान ने पहले मना किया, लेकिन उन्होंने ज़िद की और कहा, “मैं कुछ दिनों में जा रहा हूं. एक मेरे को पिला दे. ” सलमान ने आखिरकार उनके लिए ड्रिंक बनाई. दो दिन बाद उनका निधन हो गया. इस बात को सुनकर शो में काजोल भावुक हो गईं.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था. उनकी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ में वो बड़े परदे पर नजर आएंगे. फिलहाल, सलमान टीवी शो बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों के साथ जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें :- Kareena Kapoor की 68वीं फिल्म ‘दायरा’ की पहली झलक आई सामने, एक्ट्रेस बोलीं- ‘प्यार और आशीर्वाद भेजें…

About the Author: Galgotias Times Bureau
गलगोटियाज टाइम्स एक अग्रणी समाचार संगठन है जो शिक्षा, अनुसंधान, राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह संस्थान न केवल समाचार प्रसारण में अग्रणी है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार/अलग करने वाली युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है। अपनी निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय समाचार संचार का प्रतिनिधित्व करता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण