Farah Khan ने किस भारतीय सिंगर को बताया टेलर स्विफ्ट और रिहाना से बेहतर? बोलीं- ‘वह सर्वश्रेष्ठ हैं’
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Monday, September 29, 2025
Updated On: Tuesday, September 30, 2025
फराह खान ने इस कलाकार की जमकर प्रशंसा की और उन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गायिका बताया. उन्होंने याद किया कि कैसे इस कलाकार ने बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ अपने शुरुआती प्रदर्शन किए थे और उसी समय से उनका टैलेंट सभी को प्रभावित कर रहा था.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Tuesday, September 30, 2025
बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) अपने मज़ेदार कुकिंग व्लॉग्स के लिए मशहूर हैं, जिसमें वह अक्सर दिलीप कुमार के साथ दिखाई देती हैं. हाल ही में फराह खान मुंबई में एक लोकप्रिय भारतीय गायिका के घर गईं और वहां उन्होंने खास बात साझा की. उन्होंने कहा कि उन्हें यह गायिका टेलर स्विफ्ट, बेयोंसे और रिहाना जैसी वैश्विक संगीत हस्तियों से भी बेहतर लगती हैं. फराह जिस कलाकार की तारीफ कर रही थीं, वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान थीं. उन्होंने इसके साथ ही सुनिधि के टैलेंट की तारीफ भी की.
फराह खान ने क्या कहा?
फराह खान और सुनिधि चौहान एक ही बिल्डिंग में रहती हैं. फराह 35वीं मंज़िल पर रहती हैं, जबकि सुनिधि 10वीं मंज़िल पर. हाल ही में फराह खान सुनिधि के घर उनके कुकिंग व्लॉग के लिए गई थीं. व्लॉग की शुरुआत में फराह हमेशा अपने मेहमानों का परिचय देती हैं. इस बार उन्होंने सुनिधि का परिचय देते हुए कहा, ‘दोस्तों, हमारे साथ हैं एक अनोखी और अद्भुत गायिका, जो मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा हैं, मारिया कैरी, रीटा ओरा, बेयोंसे, रिहाना और टेलर स्विफ्ट से भी बेहतर. ‘
फराह खान ने आगे कहा, ‘आप किसी का भी नाम ले लीजिए, लेकिन मेरी नजर में सबसे बेहतरीन गायिका सुनिधि ही हैं. वह पूरी दुनिया की सबसे शानदार गायिका हैं. ‘ उन्होंने यह भी बताया कि जब सुनिधि केवल छह या सात साल की थीं, तब वे अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के साथ शो में परफॉर्म किया करती थीं और अपने गानों से स्टेडियम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती थीं.
फराह खान ने याद किया कि वह सुनिधि को तब से जानती हैं जब वह सिर्फ सात-आठ साल की थीं. उन्होंने बताया कि सुनिधि अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के शो में स्टेज पर परफॉर्म किया करती थीं और अपनी गायकी से स्टेडियम को हिला देती थीं. फराह ने अपने व्लॉग में लगातार सुनिधि की तारीफ़ की और उनके कॉन्सर्ट्स में गाते हुए परफॉर्म करने की भी सराहना की.
सुनिधि चौहान के बारे में
सुनिधि चौहान ने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. 1996 में सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने फ़िल्म शस्त्र से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि, उन्हें अपनी पहली बड़ी हिट मस्त के गाने ‘रुकी रुकी सी ज़िंदगी’ से 1999 में पहचान मिली. इसके बाद सुनिधि ने कई शैलियों में चार्टबस्टर गाने दिए, जिनमें ऊर्जावान डांस नंबर ‘शीला की जवानी’ और ‘देसी गर्ल’ से लेकर भावपूर्ण गीत ‘मेरे हाथों में’ और ‘भागे रे मन’ शामिल हैं.
सुनिधि चौहान सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के दो सीजन और दिल है हिंदुस्तानी सीजन 2 में जज रह चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अविस्मरणीय संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं. अपनी गायकी और शानदार प्रस्तुतियों के अलावा, वह लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपने डांस मूव्स से भी दर्शकों को प्रभावित करती हैं. सुनिधि ने इस साल सितंबर में दुबई में अपनी प्रस्तुति से तहलका मचाया था. अब वह 6 दिसंबर को पुणे के कोथरूड स्थित सूर्यकांत काकड़े फार्म्स में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
यह भी पढ़ें :- New OTT Releases This Week (2-4 October 2025): कहां देखें पसंदीदा फ़िल्में और वेब सीरीज़? देखें पूरी लिस्ट!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।