JDU Candidate list: 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 27 सीटों पर बदले प्रत्याशी

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, October 15, 2025

JDU उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 27 सीटों पर बदले गए नाम.
JDU उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 27 सीटों पर बदले गए नाम.

JDU Candidate List 1: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. कुल 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें 27 सीटों पर नए प्रत्याशी बनाए गए हैं. पार्टी ने चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि कई पुराने दिग्गज नेताओं को फिर से मौका मिला है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, October 15, 2025

Bihar Election 2025 JDU Candidate List 1: का माहौल अब पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है. भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी अपनी पहली उम्मीदवार सूची का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें से 27 सीटों पर बदलाव किया गया है. इस सूची में चार महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि कई वरिष्ठ नेताओं जैसे श्याम रजक, हरिनारायण सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, श्रवण कुमार और महेश्वर हजारी पर दोबारा भरोसा जताया गया है.

पहली लिस्ट में तीन मौजूदा विधायकों के टिकट कट गए हैं, जिनमें कुशेश्वर स्थान, बरबीघा और सकरा सीट शामिल हैं. जेडीयू की यह सूची NDA गठबंधन के साथ सीट बंटवारे पर बनी सहमति के बाद जारी की गई है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि NDA “पूरी तरह एकजुट” है और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और पहले चरण में कोसी इलाके में कई चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे.

पहली सूची में इन प्रत्याशियों के नाम

विधानसभा क्षेत्र (सीट) प्रत्याशी का नाम
मधेपुरा कविता साहा
दरभंगा ग्रामीण ईश्वर मंडल
गायघाट कोमल सिंह
मीनापुर अजय कुशवाहा
सकरा (सुरक्षित) आदित्य कुमार
कांटी अजीत कुमार
बड़हरिया इंद्रदेव पटेल
जीरादेई भीष्म कुशवाहा
रघुनाथपुर विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह
एकमा धूमल सिंह
परसा छोटेलाल राय
मांझी रणधीर सिंह
वारिसनगर डॉ. मांजरिक मृणाल
विभूतिपुर रवीना कुशवाहा
चेरियाबरियारपुर अभिषेक कुमार
अलौली (सुरक्षित) रामचंद्र सदा
खगड़िया बबलू मंडल
जमालपुर नचिकेता मंडल
बरबीघा डॉ. कुमार पुष्पंजय
इस्लामपुर रुहेल रंजन
मोकामा अनंत सिंह
फुलवारी शरीफ (सुरक्षित) श्याम रजक
मसौढ़ी
डुमरांव राहुल सिंह
जगदीशपुर भगवान सिंह कुशवाहा
संदेश राधाचरण साह
आलमनगर नरेंद्र नारायण यादव
बिहारीगंज निरंजन कुमार मेहता
सिंहेश्वर (सुरक्षित) रमेश ऋषिदेव
सोनबरसा (सुरक्षित) रत्नेश सदा
बेनीपुर विनय कुमार चौधरी
बहादुरपुर मदन सहनी
हथुआ रामसेवक सिंह
बरौली मंजीत सिंह
महाराजगंज हेमनारायण लाह
राजापाकर (सुरक्षित) महेंद्र राम
महनार उमेश सिंह कुशवाहा
कल्याणपुर (सुरक्षित) महेश्वर हजारी
समस्तीपुर अश्वमेध देवी
मोरवा विद्यासागर निषाद
सरायरंजन विजय कुमार चौधरी
हसनपुर राजकुमार राय
मटिहानी राजकुमार सिंह
भोरे (सुरक्षित) सुनील कुमार
शेखपुरा रणधीर कुमार सोनी
हिलसा कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया
नालंदा श्रवण कुमार
हरनौत हरिनारायण सिंह
राजगीर (सुरक्षित) कौशल किशोर
सूर्यगढ़ा रामानंद मंडल
बेलदौर पन्ना लाल पटेल
मीनापुर अजय कुशवाहा
राजपुर (सुरक्षित) संतोष कुमार निराला

इन सीटों पर बदले गए प्रत्याशी

सीट विधानसभा सीट का नाम
1 मधेपुरा
2 दरभंगा ग्रामीण
3 गायघाट
4 मीनापुर
5 सकरा
6 कांटी
7 बड़हरिया
8 जीरादेई
9 रघुनाथपुर
10 एकमा
11 परसा
12 मांझी
13 वारिसनगर
14 विभूतिपुर
15 चेरिया बरियारपुर
16 अलौली
17 खगड़िया
18 जमालपुर
19 बरबीघा
20 इस्लामपुर
21 मोकामा
22 फुलवारीशरीफ
23 मसौढ़ी
24 डुमरांव
25 जगदीशपुर
26 संदेश

सीट बंटवारे के बाद की गई घोषणा

बता दें कि जेडीयू की यह लिस्ट सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर हुई सहमति के बाद तैयार की गई है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में वे उम्मीदवारों के नामांकन में भी शामिल होंगे. इसके बाद वे कोसी इलाके में कैंप करेंगे. वहां वे चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उनके दौरे का मकसद लोगों से सीधे जुड़ना और विकास के अपने एजेंडे को साझा करना है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस बार चुनाव में जेडीयू और एनडीए मिलकर मजबूत संदेश देंगे. चुनावी रणनीति में गांव-गांव तक पहुंचना और जनता की समस्याओं को सुनना मुख्य हिस्सा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भी बढ़ा है.

यह भी पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव की नई पार्टी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, जाने किसे-कहां से उतारा, खुद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें