‘बॉलीवुड में मेल ईगो से निपटने के लिए मुझे…’,Janhvi Kapoor का बड़ा खुलासा
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Saturday, October 25, 2025
Updated On: Saturday, October 25, 2025
काजोल और ट्विंकल के शो ‘टू मच’ में जान्हवी कपूर ने बताया कि बॉलीवुड में पुरुषों के अहंकार से निपटना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि कई बार माहौल संभालने के लिए वह जानबूझकर ‘मूर्ख’ या कम समझदार बनने का नाटक करती हैं ताकि चीज़ें सहज बनी रहें.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Saturday, October 25, 2025
अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ में बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में एक महिला कलाकार के लिए आगे बढ़ना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें पुरुषों के अहंकार से निपटने के लिए खुद को कम समझदार या ‘मूर्ख’ दिखाने का नाटक करना पड़ता है. ऐसा इसलिए करती हैं ताकि सामने वाले को असहज महसूस न हो या उसका ईगो आहत न हो. जान्हवी ने साफ कहा कि यह स्थिति निराशाजनक है, लेकिन कई बार माहौल शांत बनाए रखने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ता है.
‘मैंने मूर्ख बनने का नाटक किया है’- जान्हवी कपूर का खुलासा
काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच’ के नए एपिसोड में जान्हवी कपूर बतौर मेहमान नजर आईं. उनके साथ फिल्ममेकर करण जौहर भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान जब होस्ट ने उनसे इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा, तो जान्हवी ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती अक्सर पुरुषों के अहंकार से निपटना होती है.
जान्हवी ने कहा, ‘मुझे पता है कि मैं अपने काम में एक विशेषाधिकार वाली स्थिति से आई हूँ, लेकिन मुझे कई बार पुरुषों के अहंकार का सामना करना पड़ा है. अगर मेरे पास कोई राय होती है, तो अब मैं उसे खुलकर रख पाती हूँ, लेकिन कई बार ऐसे हालात भी आते हैं, जब मुझे पहले किसी से राय लेनी पड़ती है या माहौल संभालने के लिए मूर्ख बनने का नाटक करना पड़ता है. आपको अपनी लड़ाइयाँ सोच-समझकर चुननी होती हैं और बिना किसी को नाराज किए अपनी बात रखनी पड़ती है. ‘
इस पर ट्विंकल खन्ना ने कहा कि वह जान्हवी की बात से पूरी तरह सहमत हैं. उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में, जब वह खुद एक युवा अभिनेत्री थीं, तब उन्हें भी ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ा था. ट्विंकल ने कहा, ‘जब मैं छोटी थी, तब मुझे भी यह समस्या थी. मुझे कभी समझ नहीं आया कि कूटनीतिक होना भी जरूरी होता है. ‘
‘आपको अपनी लड़ाइयाँ चुननी होंगी’- जान्हवी कपूर ने बताया अपना अनुभव
टॉक शो में बातचीत के दौरान जान्हवी कपूर ने बताया कि वह अक्सर ऐसे हालात में फँस जाती हैं, जहाँ किसी सीन या फैसले से असहमत होने के बावजूद खुलकर कुछ नहीं कह पातीं. उन्होंने कहा, ‘कई बार मैं असहमति जताने के बजाय यह दिखावा करती हूँ कि मुझे समझ नहीं आ रहा. मैं सोचती हूँ कि ठीक है, इस बार जाने देती हूँ, लेकिन अगले सीन में अपनी राय रखूंगी. तब भी मुझे पहले 10 अच्छी बातें कहनी पड़ती हैं और ऐसा दिखाना पड़ता है जैसे मैं उस सीन को करने लायक नहीं हूँ, सिर्फ़ इसलिए ताकि किसी का अहंकार न आहत हो. कभी-कभी मैं बस कह देती हूँ, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा’, जबकि अंदर से जानती हूँ कि सीन गड़बड़ है. ‘
जान्हवी हाल ही में फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आईं, जिसमें वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ ने भी काम किया है. धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस रोमांटिक कॉमेडी ने दुनिया भर में ₹100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है.
यह भी पढ़ें :- ‘LOKAH Chapter 1: Chandra’ की OTT रिलीज डेट आउट, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















