नया टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर (M1-S) 4 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Wednesday, October 29, 2025

Last Updated On: Wednesday, October 29, 2025

New TVS Electric Scooter M1-S Coming on 4th Nov
New TVS Electric Scooter M1-S Coming on 4th Nov

TVS M1-S कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर के रूप में जुड़ने जा रहा है। इसका डिजाइन और फीचर्स इसे ग्लोबल मार्केट में प्रतिस्पर्धी बनाएंगे, हालांकि भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इस पर अभी भी इंतजार बना हुआ है।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Wednesday, October 29, 2025

टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर M1-S को लॉन्च करने जा रही है। यह स्कूटर पहले से कुछ ग्लोबल मार्केट्स में ION Mobility के नाम से बिक रहा है, जो सिंगापुर स्थित टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव स्टार्टअप है। अब इसे नए मार्केट्स में TVS M1-S नाम से पेश किया जाएगा। इसका ग्लोबल डेब्यू 4 नवंबर, 2025 को मिलान में होने वाले EICMA शो में होगा।

भारत में लॉन्च की संभावना

फिलहाल इस स्कूटर के भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि फिलहाल TVS M1-S भारत में नहीं आएगा। कंपनी पहले से ही भारतीय बाजार में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स TVS iQube, TVS Orbiter और TVS X बेच रही है

टीवीएस और ION Mobility की साझेदारी

साल 2023 की शुरुआत में TVS Motor ने ION Mobility में निवेश किया था ताकि कंपनी सिंगापुर और इंडोनेशिया में अपना विस्तार कर सके। 2024 में यह निवेश बढ़ाकर करीब 5.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है, जिससे दोनों कंपनियों के बीच इंजीनियरिंग और मार्केट एक्सेस पर फोकस बढ़ा। इसके बाद दोनों कंपनियों ने दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों के लिए मिलकर ईवी प्रोजेक्ट्स पर काम किया। हालांकि बाद में TVS Motor (Singapore) ने ION Mobility में अपनी हिस्सेदारी वापस बेच दी और उसके कुछ महत्वपूर्ण एसेट्स खरीद लिए, इनमें टेक्नोलॉजी, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और मुख्य कर्मचारी शामिल हैं। अब इन्हें TVS के EV एक्सपेंशन प्लान में जोड़ा गया है ताकि कंपनी इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ सके।

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

नए TVS M1-S में 4.3kWh का बैटरी पैक और 12.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर करीब 150 किलोमीटर तक चल सकता है। इसका टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.7 सेकंड में पकड़ लेता है। स्कूटर में 254Nm का टॉर्क मिलता है और इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ रिवर्स मोड भी दिया गया है।

डिजाइन और फीचर्स

TVS M1-S को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह मैक्सी-स्कूटर लुक के साथ आता है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, आइब्रो-शेप DRLs के साथ इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स, फ्लैट फ्लोरबोर्ड, स्टेप्ड वन-पीस सीट और रियर ग्रैब रेल दिया गया है। स्कूटर के फीचर्स में 7-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्ट की सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑनबोर्ड चार्जर, ऐप कनेक्टिविटी, मोटर-असिस्टेड रिवर्स गियर और USB-A पोर्ट शामिल हैं।

कुल मिलाकर, TVS M1-S कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर के रूप में जुड़ने जा रहा है। इसका डिजाइन और फीचर्स इसे ग्लोबल मार्केट में प्रतिस्पर्धी बनाएंगे, हालांकि भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इस पर अभी भी इंतजार बना हुआ है।

 

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य टेक खबरें