लूथरा ब्रदर्स ने गोवा में कैसे सरकारी जमीन पर किया कब्जा? सामने आया रहस्य

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, December 16, 2025

Last Updated On: Tuesday, December 16, 2025

गोवा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लूथरा ब्रदर्स पर लगे आरोपों की प्रतीकात्मक तस्वीर
गोवा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लूथरा ब्रदर्स पर लगे आरोपों की प्रतीकात्मक तस्वीर

Luthra Brothers Goa Case: गोवा के अरपोरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला अब राष्ट्रीय जांच का रूप ले चुका है. रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से दिल्ली लाया जा रहा है. जांच में सामने आया है कि क्लब बिना किसी लाइसेंस के चल रहा था और इसमें स्थानीय स्तर पर मिलीभगत की भी आशंका है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, December 16, 2025

High Profile Land Case Goa: गोवा के उत्तरी इलाके अरपोरा गांव से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला अब तेजी से सुर्खियों में है. यहां स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा ब्रदर्स को आज थाईलैंड से भारत लाया जा रहा है, जहां दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस उन्हें हिरासत में ले सकती है. लूथरा ब्रदर्स दोपहर 1.55 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरेंगे. क्लब में आग कैसे लगी थी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. गोवा फायर विभाग ने अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नाइट क्लब बिना किसी वैध लाइसेंस के चल रहा था और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया था. इस पूरे मामले में स्थानीय सरपंच और सचिव की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिससे यह केस केवल अवैध निर्माण नहीं बल्कि प्रशासनिक मिलीभगत का गंभीर मामला बनता जा रहा है.

आज भारत लाए जाएंगे लूथरा ब्रदर्स

लूथरा ब्रदर्स को आज भारत लाया जाएगा. पिछले बृहस्पतिवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों की एक टीम थाईलैंड गई थी, ताकि दोनों को भारत वापस लाया जा सके. दैनिक जागरण ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से सीधे दिल्ली लाया जाएगा. तय योजना के अनुसार, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरते ही गोवा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी. इसके बाद दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड ली जाएगी और फिर गोवा पुलिस उन्हें अपने साथ गोवा ले जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने में करीब एक सप्ताह का समय लग गया. इसकी वजह इमरजेंसी सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया और अन्य कानूनी औपचारिकताएं रहीं. बताया जा रहा है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर करीब 10 दिन पहले थाईलैंड के फुकेट में दोनों को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद से ही उन्हें भारत लाने की तैयारी चल रही थी.

इस पूरे मामले में अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें अजय गुप्ता का नाम भी शामिल है. वहीं, सुरेंद्र सिंह खोसला इस केस में एक अन्य आरोपी बताए जा रहे हैं. जिस जमीन पर दो रोमियो लेन क्लब बने हैं, वह जमीन सुरेंद्र सिंह खोसला की बताई जा रही है, जिसे लूथरा ब्रदर्स ने लीज पर लिया था. हालांकि, गोवा पुलिस अभी तक सुरेंद्र सिंह खोसला को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

गोवा के सरपंच और सचिव भी शामिल

गोवा के डीजी आलोक कुमार ने बताया कि सुरेंद्र सिंह खोसला के खिलाफ 7 दिसंबर को ही लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया था. इमिग्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार, वह गोवा से दुबई के लिए रवाना हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि वह दुबई से आगे यूके भाग सकता है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार प्रयास कर रही है. जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इस मामले में गोवा के सरपंच और सचिव की भूमिका संदिग्ध है. आरोप है कि कुछ अन्य लोगों की मिलीभगत से लूथरा ब्रदर्स ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया. करीब 1685 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से क्लब का निर्माण किया गया. फिलहाल सरपंच, सचिव और अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें