Special Coverage
मोबाइल रिचार्ज फिर होंगे महंगे, 2026 में 20% तक बढ़ सकती हैं कीमतें
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, December 17, 2025
Last Updated On: Wednesday, December 17, 2025
नए साल 2026 में मोबाइल यूजर्स की जेब पर एक और मार पड़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 4G और 5G रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 16 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव है. अगर ऐसा हुआ तो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों का मोबाइल बजट बढ़ जाएगा. सवाल है कि इस बढ़ोतरी से जियो, एयरटेल और Vi में से किसे सबसे ज्यादा फायदा होगा?
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, December 17, 2025
Mobile Recharge: मोबाइल यूजर्स के लिए राहत की उम्मीदें एक बार फिर कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं. साल 2026 की शुरुआत से पहले ही महंगे रिचार्ज की आहट सुनाई देने लगी है. ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म मॉर्गन स्टैनली की ताजा रिपोर्ट ने करोड़ों मोबाइल ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल 4G और 5G रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है. इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि कॉलिंग और डेटा दोनों के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि इस संभावित बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों को कितना फायदा होगा और आम यूजर्स पर इसका क्या असर पड़ेगा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, रीचार्ज कीमत में यह बढ़ोत्तरी वित्तीय वर्ष 2027 में कंपनियों की कमाई को और बढ़ा देगी. मॉर्गन स्टैनली की की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इससे यूजर्स से औसत कमाई (ARPU) भी बढ़ेगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिचार्ज प्लान में अगर बढ़ोतरी होगी तो इसका सबसे ज्यादा फायदा टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को होगा.
लगातार बढ़ती रिचार्ज कीमतें
बीते कुछ सालों से मोबाइल रिचार्ज लगातार महंगे होते जा रहे हैं. टेलीकॉम कंपनियों ने समय-समय पर अपने प्लान में बदलाव किया है. हर बार कीमतें बढ़ाई गई हैं. कंपनियों का कहना है कि इससे उनका बिजनेस मजबूत होगा. साथ ही 5G नेटवर्क पर बड़ा निवेश किया जा सकेगा. अगर पिछले आंकड़ों पर नजर डालें, तो साल 2019 में रिचार्ज प्लान 15 से 50 प्रतिशत तक महंगे हुए थे. इसके बाद 2021 में भी 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं साल 2024 में एक बार फिर 10 से 20 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ गईं. यानी साफ है कि मोबाइल यूजर्स पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता गया है.
आने वाला समय और भी राहत भरा
अब देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए आने वाला साल भी राहत भरा नहीं दिख रहा है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2026 में रिचार्ज प्लान फिर महंगे हो सकते हैं. ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, अप्रैल से जून 2026 के बीच 4G और 5G प्लान की कीमतें 16 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती हैं. अगर ऐसा हुआ, तो आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मॉर्गन स्टैनली ने 15 दिसंबर को जारी अपने ताजा आकलन में यह बात कही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बढ़ोतरी पहले सोचे गए अनुमान से ज्यादा और जल्दी हो सकती है. पहले फर्म ने 2026 में करीब 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की बात कही थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक कर दिया गया है. ऐसे में मोबाइल यूजर्स का मासिक खर्च बढ़ना तय माना जा रहा है.
टेलीकॉम सेक्टर को मिलेगा फायदा
अगर रिचार्ज प्लान 20 प्रतिशत तक महंगे होते हैं, तो टेलीकॉम कंपनियों की कमाई बढ़ेगी. इससे उनके मुनाफे में भी इजाफा होगा. यही वजह है कि इस संभावित बढ़ोतरी को सेक्टर के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. हालांकि, आम यूजर्स के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है. कॉलिंग और डेटा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. खासतौर पर 5G यूजर्स का मोबाइल बजट और बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें :- सोनिया गांधी और राहुल को बड़ी राहत: नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट का अहम फैसला, संज्ञान लेने से कोर्ट का इनकार















