अब PF निकालना मिनटों का काम, 3 महीने बाद ATM-UPI से एक क्लिक में सीधे खाते में मिलेगा आपका पैसा, जानिए पूरा नया नियम
Authored By: Nishant Singh
Published On: Wednesday, December 17, 2025
Updated On: Wednesday, December 17, 2025
अब तक पीएफ का पैसा निकालना मतलब फॉर्म, चक्कर और लंबा इंतजार. लेकिन अब यह झंझट खत्म होने वाली है. सरकार PF को UPI और ATM से जोड़ने जा रही है, जिससे कुछ ही महीनों में एक क्लिक पर पैसा सीधे खाते में आ सकेगा. बिना लाइन, बिना देरी, जरूरत के वक्त तुरंत राहत. जानिए कैसे बदलेगा PF निकासी का पूरा सिस्टम और किन लोगों को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा.
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Wednesday, December 17, 2025
PF Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि यानी पीएफ को लेकर सबसे बड़ी शिकायत हमेशा यही रही है कि अपना ही पैसा निकालने में लोगों को जरूरत से ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ती है. कभी फॉर्म की गलती, कभी KYC अधूरी, तो कभी अप्रूवल में देरी, इन सब वजहों से जरूरत के समय पीएफ पैसा मिलना मुश्किल हो जाता है. खुद केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया भी यह मान चुके हैं कि मौजूदा व्यवस्था आम कर्मचारियों के लिए आसान नहीं है. इसी परेशानी को खत्म करने के लिए सरकार अब बड़ा बदलाव करने जा रही है.
एक क्लिक में PF निकालने की तैयारी
सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले तीन महीनों में पीएफ निकासी की प्रक्रिया पूरी तरह बदल सकती है. मार्च 2026 तक EPFO अकाउंट से सीधे UPI और ATM के जरिए पैसा निकालने की सुविधा शुरू करने की योजना है. इसका मतलब यह है कि जैसे आप बैंक खाते से ATM या UPI के जरिए पैसा निकालते हैं, वैसे ही भविष्य में पीएफ का पैसा भी आसानी से मिल सकेगा. इस बदलाव के बाद पीएफ निकासी बैंक से पैसे निकालने जितनी सरल हो जाएगी.
UPI और ATM से जुड़ेगा EPFO सिस्टम
सरकार पहले ही PF खाते को आधार, बैंक अकाउंट और UAN से जोड़ चुकी है. अब अगला कदम है EPFO सिस्टम को डेबिट कार्ड, UPI और ATM नेटवर्क से जोड़ना. श्रम मंत्रालय के मुताबिक इस पर काम तेजी से चल रहा है. नई व्यवस्था लागू होने के बाद कर्मचारी जरूरत पड़ने पर अपने PF अमाउंट का 75 फीसदी हिस्सा कभी भी निकाल सकेंगे. इससे मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई, शादी या अन्य जरूरी खर्चों में बड़ी राहत मिलेगी.
क्यों छोड़ा जाएगा 25 फीसदी पैसा?
सरकार ने साफ किया है कि पीएफ खाते में 25 फीसदी राशि इसलिए छोड़ी जाती है ताकि कर्मचारियों की नौकरी की निरंतरता बनी रहे. इससे भविष्य में रिटायरमेंट के समय एक सुरक्षित फंड तैयार होता है और पीएफ पर मिलने वाले ब्याज का लाभ भी मिलता रहता है. मौजूदा नियमों के तहत भी कर्मचारी 75 फीसदी रकम निकाल सकते हैं, लेकिन नई व्यवस्था में यह प्रक्रिया कहीं ज्यादा तेज और आसान हो जाएगी.
ATM से PF पैसा कैसे निकलेगा?
अभी तक PF अकाउंट को UPI से लिंक करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है, लेकिन जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी, इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया दी जाएगी. अनुमान है कि यह सुविधा EPFO मेंबर पोर्टल और UMANG ऐप पर मिलेगी. सदस्य को लॉग-इन करने के बाद एक नया विकल्प दिखाई दे सकता है, जैसे “PF Withdrawal via UPI” या “Link PF with UPI”. इस पर क्लिक करके UPI ID जोड़नी होगी.
UPI लिंकिंग के लिए जरूरी शर्तें
PF अकाउंट को UPI से जोड़ने के लिए UAN का एक्टिव होना जरूरी होगा. इसके साथ ही आधार, बैंक अकाउंट और PAN का UAN से लिंक होना अनिवार्य रहेगा. मोबाइल नंबर भी आधार और बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए, क्योंकि पूरी प्रक्रिया OTP आधारित होगी. वेरिफिकेशन पूरा होते ही PF अकाउंट UPI से लिंक हो जाएगा और फिर ATM या UPI के जरिए पैसा निकालना संभव हो सकेगा.
चुटकी में मिलेगा PF अमाउंट
सरकार का दावा है कि PF-UPI और ATM लिंकिंग से पूरी प्रक्रिया डिजिटल, पारदर्शी और तेज हो जाएगी. न तो फॉर्म भरने की झंझट होगी और न ही लंबे इंतजार की परेशानी. जरूरत पड़ते ही कुछ क्लिक में PF अमाउंट सीधे बैंक खाते या UPI के जरिए मिल जाएगा. हालांकि EPFO ने अभी आधिकारिक दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन संकेत साफ हैं कि आने वाले समय में पीएफ निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है.
निष्कर्ष: कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत
अगर यह नई व्यवस्था तय समय पर लागू हो जाती है, तो करोड़ों कर्मचारियों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं होगी. पीएफ का पैसा अब कागजी प्रक्रिया में अटकने के बजाय जरूरत के वक्त तुरंत हाथ में होगा. बस कुछ महीनों का इंतजार है, उसके बाद PF निकासी सच में “एक क्लिक” का काम बन सकती है.
यह भी पढ़ें :- Aadhaar Rule Change: UIDAI ने पेश किए आधार के नए नियम, जानिए नाम, एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ अपडेट का आसान तरीका
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















