Vantara Jamnagar Project: आखिर क्यों हुई वनतारा की स्थापना और क्या है मकसद? सलाना वनतारा पर कितना खर्च होता है?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, December 18, 2025

Last Updated On: Thursday, December 18, 2025

Vantara Jamnagar Project: वनतारा की स्थापना का उद्देश्य, मकसद और सालाना खर्च के बारे में पूरी जानकारी.
Vantara Jamnagar Project: वनतारा की स्थापना का उद्देश्य, मकसद और सालाना खर्च के बारे में पूरी जानकारी.

गुजरात के जामनगर में फैला वनतारा सिर्फ एक वाइल्डलाइफ सेंटर नहीं, बल्कि घायल और लुप्तप्राय जीवों के लिए जीवन की नई उम्मीद है. रिलायंस फाउंडेशन की इस अनोखी पहल के पीछे क्या है असली मकसद, कैसे होता है इसका संचालन और आखिर हर साल वनतारा पर कितना खर्च आता है, यहां पढ़िए पूरी कहानी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, December 18, 2025

Vantara Jamnagar Project: जब विकास और प्रकृति के बीच संतुलन की बात होती है तो वनतारा का नाम अपने आप चर्चा में आ जाता है. गुजरात के जामनगर में स्थित यह दुनिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सेंटर न सिर्फ आकार में विशाल है, बल्कि अपने उद्देश्य में भी अनोखा है. ‘वन’ और ‘तारा’ से मिलकर बना वनतारा जंगल के उन बेजुबान जीवों के लिए एक सुरक्षित आसरा है जो शोषण, चोट या विलुप्ति के खतरे से जूझ रहे हैं. अनंत अंबानी की अगुवाई में शुरू हुई यह पहल मनोरंजन नहीं, बल्कि सेवा और संरक्षण के भाव से जन्मी है. आखिर क्यों हुई वनतारा की स्थापना, क्या है इसका विजन और हर साल इस मिशन को जिंदा रखने के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकाई जाती है यही जानने की कोशिश इस लेख में की गई है.

वनतारा क्या है? | Vantara Explained

वनतारा शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- वन + तारा, यानी जंगल का तारा (Star of Forest). यह रिलायंस ग्रुप के फाउंडेशन की एक बेहद खास और बड़ी पहल है. भारतीय संस्कृति में प्रकृति को मां का दर्जा दिया गया है. प्रकृति में रहने वाला हर जीव परिवार का हिस्सा माना जाता है. इसी सोच से प्रोजेक्ट वनतारा (Project Vantara) की शुरुआत की गई.

इसका मकसद साफ है:-

  • बेजुबान जानवरों की सुरक्षा
  • उनका इलाज
  • और उन्हें सम्मान के साथ जीवन देना

कहां स्थित है वनतारा?

वनतारा गुजरात के जामनगर में स्थित है. यह रिलायंस फाउंडेशन का एक विशाल वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सेंटर है. इसे अनंत अंबानी मैनेज करते हैं.

वनतारा से जुड़ी मुख्य जानकारियां

जानकारी विवरण
स्थान जामनगर, गुजरात
कुल क्षेत्रफल लगभग 3,500 एकड़
जानवरों की संख्या 1,50,000+
मैनेजमेंट अनंत अंबानी
प्रकार वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन & रिहैबिलिटेशन सेंटर

यह सेंटर सुविधाओं के मामले में किसी फाइव-स्टार रिसॉर्ट से कम नहीं है.

यहां कौन-कौन से जानवर हैं?

  • हाथी
  • शेर
  • तेंदुए
  • हिरण
  • कछुए
  • घोड़े

सैकड़ों दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियां

वनतारा में क्या-क्या किया जाता है?

वनतारा प्रोजेक्ट को जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के अंदर विकसित किया गया है. यहां करीब 3,000 एकड़ का ग्रीन बेल्ट मौजूद है. इसी ग्रीन बेल्ट में वनतारा का संचालन होता है.

वनतारा में मुख्य रूप से ये काम होते हैं:

  • घायल जानवरों का रेस्क्यू
  • शोषित और तस्करी से बचाए गए जीवों की देखभाल
  • विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी प्रजातियों का संरक्षण
  • आधुनिक इलाज और मेडिकल केयर
  • इलाज के बाद सुरक्षित पुनर्वास

मकसद सिर्फ जान बचाना नहीं, बल्कि उन्हें फिर से सामान्य और सुरक्षित जीवन देना है.

वनतारा का उद्देश्य क्या है?

अनंत अंबानी के अनुसार, वनतारा का उद्देश्य बेहद स्पष्ट है. इस पहल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है. यह वनतारा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

  • घायल जानवर चाहे भारत में हो या विदेश में
  • उसे तुरंत सुरक्षित करना
  • खतरे से बाहर निकालना
  • और उसके प्राकृतिक आवास को दोबारा बहाल करना

वनतारा का विज़न क्या है?

अनंत अंबानी का विज़न है कि जामनगर का वनतारा दुनिया का सबसे एडवांस्ड वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट बने. यह जगह मनोरंजन के लिए नहीं है. यहां सिर्फ सेवा, सुरक्षा और संरक्षण होता है.

विज़न की बड़ी बातें:

  • लुप्तप्राय प्रजातियों का संरक्षण
  • उनका प्रजनन (Breeding Program)
  • और फिर उन्हें वापस उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ना

अनंत अंबानी कहते हैं-

  • “हिंदी में हम कहते हैं चिड़ियाघर.
  • लेकिन यह चिड़ियाघर नहीं है.
  • यह एक सेवालय है.”

वनतारा पर सालाना कितना खर्च होता है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनतारा में जानवरों की देखभाल पर हर साल 150 से 200 करोड़ रुपये खर्च होते हैं.

यहां जानवरों को मिलती हैं ये सुविधाएं:

  • खास डाइट प्लान
  • इंटरनेशनल लेवल के वेटरनरी डॉक्टर्स
  • एयर-कंडीशन्ड मेडिकल यूनिट
  • मॉडर्न रिहैबिलिटेशन सेंटर
  • खुला और सुरक्षित वातावरण

यहां जानवरों को वो आज़ादी मिलती है, जो उन्हें जंगल में महसूस होती है. वनतारा ने अफ्रीका, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों से भी जानवरों को रेस्क्यू किया है.

अनंत अंबानी वनतारा को कैसे मैनेज करते हैं?

अनंत अंबानी इस प्रोजेक्ट में सिर्फ नाम के लिए नहीं जुड़े हैं. वह हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

उनकी भूमिका:

  • हर बड़े फैसले में सीधी भागीदारी
  • कंजर्वेशन और रिहैबिलिटेशन पर फोकस
  • एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
  • एजुकेशनल और अवेयरनेस प्रोग्राम

वनतारा एक प्राइवेट और नॉन-प्रॉफिट प्रोजेक्ट है. यहां टेक्नोलॉजी और करुणा, दोनों साथ चलती हैं. इसका मकसद एक ऐसा मॉडल बनाना है जिसमें रिसर्च, कम्युनिटी की भागीदारी और पब्लिक एजुकेशन शामिल हो. जानवरों के प्रति अपने गहरे लगाव के कारण अनंत अंबानी अपना निजी समय भी वनतारा को देते हैं.

यह भी पढ़ें :- थाईलैंड घूमने का सपना अब होगा हकीकत, IRCTC दे रहा है सस्ता पैकेज

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य लाइफस्टाइल खबरें