Lifestyle News
गणेशोत्सव में श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत, इसके लिए रेलवे ने किया है ये खास इंतजाम
गणेशोत्सव में श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत, इसके लिए रेलवे ने किया है ये खास इंतजाम
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, September 5, 2024
Updated On: Thursday, September 5, 2024
गणेशोत्सव के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं ताकि भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पश्चिम रेलवे गणेशोत्सव की भीड़ को संभालने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए 6 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, September 5, 2024
गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा वाया वसई रोड, पनवेल और रोहा स्टेशनों से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के 56 फेरों का परिचालन किया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गणपति स्पेशल ट्रेनों में ट्रेन संख्या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (26 फेरे), (मंगलवार/ बुधवार को छोड़कर), ट्रेन संख्या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्या 09412/09411 अहमदाबाद-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्या 09150/09149 विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) एवं ट्रेन संख्या 09424/09423 अहमदाबाद-मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) का समावेश है। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
ऑनलाइन सूचना और सहायता
रेलवे ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर गणेशोत्सव के दौरान चलने वाली विशेष ट्रेनों और उनके समय की जानकारी उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिससे यात्री अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे के इन विशेष इंतजामों से श्रद्धालुओं को गणेशोत्सव के दौरान यात्रा करने में आसानी होगी और वे बिना किसी परेशानी के भगवान गणेश के दर्शन कर सकेंगे।
विशेष आयोजनों और उत्सवों की योजना
गणेशोत्सव के दौरान मुंबई में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, नृत्य, और पारंपरिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं। पंडालों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाता है, जिससे भक्तों को धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होता है। गणेशोत्सव के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर निगम की टीमों द्वारा नियमित सफाई की जाती है। विशेष रूप से पंडालों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है। साथ ही, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल कैंप्स की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।