Assembly Election News
भाजपा का संकल्प पत्र: भूमिहीनों को जमीन, युवाओं को रोजगार बुजुर्गों को पेंशन का भाजपाई वादा
भाजपा का संकल्प पत्र: भूमिहीनों को जमीन, युवाओं को रोजगार बुजुर्गों को पेंशन का भाजपाई वादा
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Saturday, September 7, 2024
Updated On: Saturday, September 7, 2024
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 सितंबर को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इसमें भूमिहीनों को जमीन से लेकर किसान सम्मान निधि 10 हजार रुपए देने आदि का वादा किया गया है। जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त करने से लेकर जम्मू-कश्मीर को आईटी हब बनाने तक का वादा है।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Saturday, September 7, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (J & K Assembly Elections) के लिए भाजपा ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज जम्मू पहुंचे और वहीं उन्होंने जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी ने इस केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से 25 बड़े वादे किए हैं। इसमें इन्होंने किसानों की किसान सम्मान निधि के तहत 10 हजार रुपए देंगे। जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त करेंगे। जम्मू-कश्मीर को आईटी हब बनाएंगे। दोनों संभाग में मेट्रो सेवाएं शुरू करेंगे से लेकर अग्निवीरों को जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों में 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित जैसे वादे हैं।
किसान सम्मान निधि दस हजार
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यहां के किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत दस हजार रुपए देने का वादा किया है। इसमें केंद्र से मिले रहे 6000 रुपए के अतिरिक्त 4000 रुपए और देने का वादा भाजपा ने किया है। किसानों को भाजपा सरकार बनने पर बिजली के दरों में 50 प्रतिशत की कमी करने की बात भी कही गई है।
आतंकवाद और अलगाववाद मुक्त जम्मू-कश्मीर
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद और अलगाववाद का पूर्णतः सफाया कर देंगे। आतंकवाद और अलगाववाद मुक्त जम्मू-कश्मीर बनायेंगे ताकि जम्मू-कश्मीर देश का अग्रणी क्षेत्रों में शुमार हो सकें।
महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भर
महिलाओं को भी भाजपा ने अपने केंद्र में रखा है। महिलाओं के लिए सबसे बाद वादा परिवार के मुखिया महिला को प्रत्येक साल 18 हजार रुपए देने का किया गया है। मां सम्मान योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी परिवारों को उनके घर के सबसे वरिष्ठ महिला को भाजपा सरकार बनने पर 18000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 सिलिन्डर मुफ़्त देने से लेकर महिलों के स्वयं सहायता समूह को बैंकों से ऋण देने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
श्वेत पत्र लाएगी
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कहा कि 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा अलगाववाद और आतंकवाद की परछाई रही है। 2014 से लेकर 2024 तक जम्मू-कश्मीर का जब इतिहास लिखा जाएगा तो ये समय स्वर्णिम होगा। इन दस सालों में पर्यटन पर फोकस रहा है। पहले अनुच्छेद-370 की परछाई में अलगाववादियों की मांगों के आगे सरकारें नतमस्तक होती थीं। भाजपा की सरकार बनने पर हम श्वेत पत्र लाएंगे। इसमें आतंकवाद को पोषित करने वालों का खुलासा किया जाएगा। आतंकवाद से पीड़ितों को इंसाफ दिलाएंगे। इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएंगे।
पांच लाख रोजगार
युवाओं को पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में 5 लाख रोजगार उपलब्ध कराएंगे। प्रगति शिक्षा योजना के तहत छात्रों को यातायात भट्ट के रूप में 3000 रुपए डीबीटी के माध्यम से देंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को दो साल के लिए दस हजार रुपए देंगे। वहीं परीक्षा के केंद्रों पर जाने के लिए यातायात के लिए धनराशि देने का वादा भाजपा ने किया है। उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले दूर-दराज के छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप देने की घोषणा भाजपा ने की है।
नए जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प…
JKPSC व UPSC की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को 2 वर्षों के लिए ₹10,000 कोचिंग फीस दी जाएगी। जिससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। #BJPJnKSankalpPatra pic.twitter.com/wWTcXTNuAu
— BJP (@BJP4India) September 7, 2024
भूमिहीनों को जमीन
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भूमिहीनों को जमीन देने का भी वादा किया है। अटल आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभार्थियों को 5 मरला (एक बीघा) जमीन भाजपा की सरकार बनने पर मिलेगी। इसके अलावा बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यंगों का पेंशन तीन गुना बढ़ाया जाएगा। यदि भाजपा की सरकार बनती है तो इन लाभार्थियों को 1000 रुपए के बदले 3000 रुपए देने का वादा भाजपा ने किया है।
डेवलपमेंट बोर्ड और आईटी हब
जम्मू-कश्मीर में सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिए तीन क्षेत्रीय विकास बोर्ड (RDB) स्थापित किए जाएंगे। जम्मू में स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के तौर पर आईटी हब बनाया जाएगा। उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क और किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना की जाएगी।
सौ खंडहर मंदिरों का पुनर्निर्माण
ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान के अंतर्गत हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पहले 100 खंडहर मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से शंकराचार्य मंदिर (ज्येष्ठेश्वर मंदिर), रघुनाथ मंदिर व मार्तंड सूर्य मंदिर सहित अन्य मौजूदा मंदिरों का और अधिक विकास किया जाएगा।
पुनर्वास योजना में तेजी
टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुनर्वास योजना जम्मू और कश्मीर में शुरू की जाएगी। कश्मीरी पंडितों, वाल्मीकि, गोरखाओं सहित अन्य विस्थापितों की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास में तेजी लाई जाएगी।
अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं होगा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) का एजेंडा मैंने पढ़ा है। बड़ी दुख की बात है कि इसे कांग्रेस ने मूक समर्थन दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि अनुच्छेद-370 कभी वापस नहीं आ सकता। इसकी वजह से ही अलगाववाद पनता था, जो आतंकवाद को बढ़ावा देती थी। जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा की थी। 10 साल में 59 कॉलेजों को मान्यता मिली है.
आरक्षण को आपको छूने नहीं देंगे
गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि उमर अब्दुल्ला साहब को बताना चाहता हूं कि हम गुज्जर बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को आपको छूने नहीं देंगे। जम्मू-कश्मीर को सरप्लस देने वाला स्टेट बनाएंगे। कश्मीर में 370 के कारण रिजर्वेशन संभव नहीं था। मोदी सरकार ने 370 को हटाया और आरक्षण संभव हुआ। पहले गुज्जर बकरवाल को जो आरक्षण नहीं मिलता था, वो अब मिलता है।