Realme Narzo 70 Turbo भारत में लॉन्च, जानें जीटी मोड वाले इस फोन की कीमत

Realme Narzo 70 Turbo भारत में लॉन्च, जानें जीटी मोड वाले इस फोन की कीमत

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Tuesday, September 10, 2024

Realme Narzo 70 Turbo
Realme Narzo 70 Turbo

Realme Narzo 70 Turbo में 6.67-इंच FHD+ Samsung E4 OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 600nits टिपिकल ब्राइटनेस और 1200nits हाई ब्राइटनेस मोड है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Tuesday, September 10, 2024

Realme Narzo 70 Turbo भारत में लॉन्च हो गया है। यह देश में डेब्यू करने वाला नया Narzo मॉडल है। नया Narzo सीरीज फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट पर चलता है और तीन रैम व स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। Realme Narzo 70 Turbo 5G में 6.67-इंच Samsung E4 OLED स्क्रीन है और इसमें GT मोड है। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 50MP कैमरा के साथ आता है।

Realme Narzo 70 Turbo की कीमत

  • Realme Narzo 70 Turbo के 6GB/128GB वाले बेस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 8GB/128GB की कीमत 17,999 रुपये और 12GB/256GB की 20,999 रुपये है।
  • कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रही है, जिससे कीमत घटकर 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 18,999 रुपये रह जाती है।
  • फोन की बिक्री 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे दोपहर से Amazon और Realme वेबसाइट पर होगी। यह टर्बो येलो, टर्बो पर्पल और टर्बो ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 70 Turbo स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo 70 Turbo में 6.67-इंच FHD+ Samsung E4 OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 600nits टिपिकल ब्राइटनेस और 1200nits हाई ब्राइटनेस मोड है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली जी615 जीपीयू के साथ आता है। यह 6GB/128GB, 8GB/128GB और 12GB/256GB वैरियंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 14GB तक की डायनामिक रैम मिलती है। यह एंड्रॉयड 14-आधारित Realme UI कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी 2 ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है।

इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन 6050mm2 स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग, IP65 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, रेनवाटर स्मार्ट टच, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 6-एक्सिस हाइपरसेंसिटिव जाइरोस्कोप और TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट से लैस है।

कैमरे की बात करें, तो Realme Narzo 70 Turbo में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें