Maruti Suzuki Ertiga और Hyundai Creta से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये कार, जानें डिटेल

Maruti Suzuki Ertiga और Hyundai Creta से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये कार, जानें डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Wednesday, September 11, 2024

Updated On: Saturday, April 26, 2025

Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza ने अगस्त 2024 में 19,190 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 23 और जुलाई 2024 में क्रमशः 14,572 और 14,676 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Saturday, April 26, 2025

August का महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा था,जिसमें मारुति सुजुकी और हुंडई में 8 प्रतिशत की गिरावट और टाटा मोटर्स में साल-दर-साल 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि जुलाई 2024 की तुलना में मारुति सुजुकी और हुंडई ने क्रमशः 4.1 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि टाटा मोटर्स को 1.3 प्रतिशत की कटौती का सामना करना पड़ा। अगस्त महीने की बात करें, तो Maruti Suzuki Ertiga और Hyundai Creta से अधिक लोगों ने मारुति सुजुकी ब्रेजा को खरीदा। जानें अगस्त में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में…

  • Maruti Suzuki Brezza ने अगस्त 2024 में 19,190 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 23 और जुलाई 2024 में क्रमशः 14,572 और 14,676 यूनिट्स की बिक्री की थी।
  • Maruti Suzuki Ertiga ने अगस्त 2024 में 18,580 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 23 और जुलाई 2024 में क्रमशः 12,315 और 15,701 यूनिट्स की बिक्री की थी।
  • Hyundai Creta ने अगस्त 2024 में 16,762 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 23 और जुलाई 2024 में क्रमशः 13,832 और 17,350 यूनिट्स की बिक्री की थी।
  • Maruti WagonR ने अगस्त 2024 में 16,450 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 23 और जुलाई 2024 में क्रमशः 15,578 और 16,191 यूनिट्स की बिक्री की थी।
  • Tata Punch ने अगस्त 2024 में 15,643 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 23 और जुलाई 2024 में क्रमशः 14,523 और 16,121 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Maruti Suzuki Brezza सेल में टॉप पर

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों में से तीन एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ब्रेजा की अगस्त में 19,190 यूनिट्स बिकीं। मारुति सुजुकी एसयूवी में साल-दर-साल 32 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई। महीने दर महीने ब्रेजा की जुलाई 2024 की तुलना में 4514 यूनिट अधिक बिकीं।

वहीं क्रेटा की बात करें, तो सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी है और जुलाई 2024 में 17,350 इकाइयों के साथ नंबर एक स्थान पर रही। वहीं अगस्त में हुंडई एसयूवी की 16,762 यूनिट्स बिकी, जो जो कि साल-दर-साल 21 प्रतिशत की वृद्धि है। वैगनआर टॉप पांच में शामिल आखिरी हैचबैक है। मारुति सुजुकी की इस हैचबैक की 16,450 यूनिट्स अगस्त महीने में बिकी, सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। नंबर एक हैचबैक की बिक्री में अगस्त में गिरावट देखी गई, क्योंकि जुलाई 2024 में इसकी 17,350 यूनिट्स बिकी थीं।

टाटा पंच को जुलाई के बाद से गिरावट का सामना करना पड़ रहा है जब उसने क्रेटा के हाथों अपना ताज खो दिया था। टाटा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15,643 यूनिट्स अगस्त महीने में बिकीं, जो सालाना आधार पर आठ फीसदी की बढ़ोतरी है। यह एक अलग कहानी है, क्योंकि जुलाई 2024 में पंच की 16,191 यूनिट्स बिकी थीं।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण