Special Coverage
bike car expensive Uttar Pradesh: सस्ती बाइक और कार खरीदनी है तो ये रहा शानदार ऑफर, नोट करें अपने काम की बात
bike car expensive Uttar Pradesh: सस्ती बाइक और कार खरीदनी है तो ये रहा शानदार ऑफर, नोट करें अपने काम की बात
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, April 9, 2025
Updated On: Wednesday, April 9, 2025
bike car expensive Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में अब बाइक और दो पहिया वाहन खरीदने अगले कुछ दिनों में महंगा होने वाला है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, April 9, 2025
bike car expensive Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में रहते हैं और कार-बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत यूपी में अब नई बाइक या कार खरीदने के लिए जेब अधिक ढीली करनी होगी. कुल मिलाकर कार और बाइक खरीदने के लिए लोगों को अधिक पैसे चुकाने होंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Department) ने 40,000 रुपये से अधिक की गाड़ियों पर वन टाइम टैक्स (one time vehicle tax) 1 प्रतिशत बढ़ा दिया है. पिछले दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. टैक्स की नई दरों की अधिसूचना जारी होने के बाद कार और बाइक खरीदना महंगा हो जाएगा. ऐसे में अगर आप भी कार और बाइक खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द खरीद डालें. अधिसूचना जारी होने के साथ ही कार और बाइक के दामों में इजाफा हो जाएगा, उससे पहले दाम सस्ते होंगे.
कितनी महंगे होंगे वाहन?
दरअसल, उत्तर प्रदेश में फिलहाल निजी वाहनों की खरीद पर उनकी मूल कीमत पर 7 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक टैक्स लगता है और यह वन टाइम टैक्स होता है. यह स्लैब बढ़कर 8 प्रतिशत से 11 प्रतिशत तक होने जा रहा है. यह अलग बात है कि 40 हजार रुपये से कम के दो पहिया वाहनों पर पहले की तरह 7 प्रतिशत ही वन टाइम टैक्स लगेगा. इसका मतलब है कि 40 हजार रुपये से कम के दो पहिया वाहनों पर राहत मिलेगी, सच बात तो यह है कि वर्तमान में सामान्य साइकिल को छोड़ कर किसी भी दुपहिया वाहन की कीमत 40,000 रुपये से नीचे नहीं है.
होगी 412 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Uttar Pradesh Transport Minister Dayashankar Singh) का कहना है कि सरकार इलेक्ट्रिक वीकल की खरीद पर बड़े पैमाने पर सब्सिडी दे रही है और यह छूट 1000 करोड़ रुपये से अधिक है. उनका कहना है कि नए टैक्स स्लैब से विभाग को लगभग 412 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी. उन्होंने कहा कि यूपी में टैक्स दरें अब भी महाराष्ट्र और राजस्थान सहित कई राज्यों से कम हैं.
9 लाख की गाड़ी पर 9000 से ज्यादा टैक्स
उत्तर प्रदेश में वाहन खरीदने पर उपभोक्ताओं पर आने वाला खर्च अधिक तब पड़ेगा जब खरीदी गई गाड़ी का बेस प्राइस अधिक होगा. अगर किसी वाहन का बेस प्राइस नौ लाख रुपये है, तो उस पर 8% की मौजूदा दर से वन टाइम टैक्स 72 हजार रुपये देना होगा. अधिसूचना जारी होने के बाद यह टैक्स 81 हजार रुपये हो जाएगा. यानी 9 हजार रुपये अधिक चुकाने होंगे. यहां पर बता दें कि देश में विभिन्न राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी दे रही हैं. इसका मकसद लोगों को पेट्रोल और डीजल से दूरी बनाना शामिल है. इसके साथ ही ई-व्हीकल खरीदने के लिए प्रेरित करना है.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर हुआ और आसान, घर से कैसे सीधे पहुंच सकेंगे स्टेशन; यहां जान लें पूरा प्रोसेस