Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो से सफर हुआ और आसान, घर से कैसे सीधे पहुंच सकेंगे स्टेशन; यहां जान लें पूरा प्रोसेस

Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो से सफर हुआ और आसान, घर से कैसे सीधे पहुंच सकेंगे स्टेशन; यहां जान लें पूरा प्रोसेस

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, April 5, 2025

Updated On: Saturday, April 5, 2025

Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो से सफर हुआ और आसान, घर से कैसे सीधे पहुंच सकेंगे स्टेशन; यहां जान लें पूरा प्रोसेस
Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो से सफर हुआ और आसान, घर से कैसे सीधे पहुंच सकेंगे स्टेशन; यहां जान लें पूरा प्रोसेस

Delhi Metro Last mile connectivity: एकीकृत मोबाइल ऐप के जरिये यात्री मेट्रो की टिकट के साथ पहली और आखिरी माइल की सवारी भी बुक कर सकेंगे.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, April 5, 2025

Delhi Metro Last mile connectivity: दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन Delhi Metro में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है, क्योंकि आपको जल्द ही एक बड़ी और जरूरी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके जरिये आप घर तक आसानी से पहुंच सकेंगे और घर से मेट्रो स्टेशन भी जा सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) एक एकीकृत ऐप (Delhi Metro Integrated App) की सुविधा शुरू की है. इसके जरिये पैसेंजर दिल्ली मेट्रो के टिकट के साथ ही गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो या रिक्शा भी बुक कर सकेंगें.

बाइक, टैक्सी या ऑटो रिक्शा कर सकेंगे बुक

दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए जो नई सुविधा शुरू की है, इसके जरिये अब यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने और लास्ट स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी नहीं होगी. इस ऐप से एक ही बार में बाइक, टैक्सी या ऑटो रिक्शा बुक हो पाएगी. इसके लिए DMRC ने अपडेटेड मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी ऐप को ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी में विकसित की है. DMRC की ओर से बयान में कहा गया है कि इस ऐप का मकसद कई बुकिंग की जरूरत को खत्म करके सुविधा में सुधार करना है. DMRC ने बाइक-टैक्सी के लिए रैपिडो और ऑटोरिक्शा के लिए शेरीड्स के साथ टाइअप किया है. शेरीड्स एक महिला-नेतृत्व वाला स्टार्ट-अप है जो खासतौर पर महिला यात्रियों के लिए बाइक-टैक्सी देता है.

कैसे कर सकेंगे बुकिंग

  • Step 1. दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर Integrated App पर अपने गंतव्य स्थल की जानकारी दर्ज करें. इसके बाद Integrated App निकटतम मेट्रो स्टेशन और सबसे
  • बेहतर फर्स्ट/ लास्ट माइल परिवहन विकल्पों का सुझाव देगा, इसे भरें.
  • Step 2. यूजर स्थान से निकटतम मेट्रो स्टेशन तक पिक-अप के लिए बाइक टैक्सी या ऑटो-रिक्शा बुक करें.
  • Step 3. यात्रा के अंतिम स्टेशन पर पहुंचने से पहले यात्री गंतव्य तक के लिए एक और राइड बुक कर सकते हैं.
  • Step 4. यदि मेट्रो स्टेशन से गंतव्य नजदीक है तो तो Integrated App में वाहन का कोई सुझाव नहीं मिलता है. इसके लिए पैदल नेविगेशन विकल्प उपलब्ध है.

रोजाना लाखों लोग करते हैं दिल्ली मेट्रो में सफर

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में रोज़ाना लाखों लोग सफर करते हैं. वर्ष 2023 में दिल्ली मेट्रो से रोज़ाना करीब 55 लाख लोग सफ़र करते थे. वहीं, 18 नवंबर, 2024 को दिल्ली मेट्रो ने एक दिन में सबसे ज़्यादा यात्रियों का रिकॉर्ड बनाया था. इस दिन 78.67 लाख यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो का सफ़र किया था. इसी तरह 1 जनवरी, 2025 को दिल्ली मेट्रो में 6,79,50,000 लोग सफ़र किए थे. यह पिछले साल के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा था. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays April 2025: अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? RBI ने जारी की लिस्ट; नोट करें दिन और तारीख

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें