Bitcoin में भारी गिरावट, ट्रंप टैरिफ का असर अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट तक

Bitcoin में भारी गिरावट, ट्रंप टैरिफ का असर अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट तक

Authored By: Suman

Published On: Monday, April 7, 2025

Updated On: Monday, April 7, 2025

बिटकॉइन में भारी गिरावट - ट्रंप टैरिफ का असर
बिटकॉइन में भारी गिरावट - ट्रंप टैरिफ का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) के असर से शेयर बाजारों से लाखों करोड़ डॉलर स्वाहा हो चुके हैं. इसका असर अब क्रिप्टोकरेंसी (crypto currency) पर भी दिख रहा है.

Authored By: Suman

Updated On: Monday, April 7, 2025

Trump tariff impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) के असर से शेयर बाजारों से लाखों करोड़ डॉलर स्वाहा हो चुके हैं. इसका असर अब क्रिप्टोकरेंसी (crypto currency) पर भी दिख रहा है. प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin सोमवार को सुबह करीब 7 फीसदी टूटकर 77,077 प्रति डॉलर तक पहुंच गया.

बिटकॉइन के बाद एक और प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी Ether भी टूटकर 1,538 डॉलर तक चला गया जो अक्टूबर 2023 के बाद का सबसे निचला स्तर है. ट्रंप टैरिफ से बनी बिकवाली के माहौल का असर  क्रिप्टोकरेंसी पर हुआ और निवेशक बिकवाली के मूड में दिखे.

कॉइन ग्लास डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में निवेशकों ने करीब 76 करोड़ डॉलर मूल्य की बिकवाली की है. यह पिछले छह हफ्ते में सबसे ज्यादा है. अभी तक डिजिटल एसेट्स ने ट्रंप टैरिफ से मचे कोहराम के बीच कुछ रेजिस्टेंस दिखाया था. लेकिन सोमवार को क्रिप्टो की बिकवाली से यह बात साफ हो रही है कि अमेरिकी एक्सचेंज Nasdaq 100 और क्रिप्टो करेंसी के बीच एक को-रिलेशन है जैसा कि कोविड 19 महामारी के दौर में भी देखा गया था.

कॉइनमार्केटकैप के डेटा के मुताबिक ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 7 अप्रैल को करीब सात फीसदी टूटकर 2.5 लाख करोड़ डॉलर ही रह गया. पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में करीब 101.84 अरब डॉलर का कारोबार हुआ. Bitcoin का मार्केट कैप करीब 1.56 लाख करोड़ डॉलर और ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 40.97 अरब डॉलर रह गया है.

एक और करेंसी Ethereum पिछले दिन के मुकाबले करीब 12 फीसदी टूटकर 1,590.06 पर चला गया. इसका मार्केट कैप 191.88 अरब डॉलर और ट्रेड वॉल्यूम 24.77 अरब डॉलर रहा. इसी तरह Solana 11 फीसदी सेे ज्यादा टूटकर 106.53 डॉलर प्रति पीस रह गया. क्रिप्टोकरेंसी Tether भी टूटकर 0.9994 तक चला गया.

जानकारों का कहना है कि ऑप्शन मार्केट के आधार पर यह संकेत​ मिलता है कि क्रिप्टो बाजार पर अभी बिकवाली का दबाव बना रह सकता है.

ट्रंप ने ये क्या किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ घोषित करते हुए भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स (Donald Trump Tariff) लगा दिया है. ट्रंप ने अपनी रेसिप्रोकल यानी बराबरी का टैक्स (Reciprocal Tax) लगाने की नीति के तहत ऐसा किया है. इससे दुनिया भर के शेयर बाजार आज धराशायी हो गए.

ट्रंप ने भारतीय आयात पर 26 फीसदी का टैक्स लगाने का ऐलान किया है. लेकिन यह टैरिफ अभी सभी वस्तुओं पर लग रहे 10 फीसदी के बेस आयात शुल्क के ऊपर होगा. ट्रंप ने सभी देशों के आयात पर 10 फीसदी के बेसलाइन टैक्स के अलावा अलग-अलग देश के अनुसार भारी आयात टैक्स लगाया है. चीन पर 34 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स, जापान पर 24 फीसदी और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया है. यूरोपीय यूनियन पर 20 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें