मिनिमम बैलेंस तय करने के लिए बैंक स्वतंत्र, ICICI Bank विवाद पर RBI ने साफ की तस्वीर

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, August 11, 2025

Last Updated On: Monday, August 11, 2025

ICICI Bank RBI minimum balance update – RBI और ICICI बैंक के बीच मिनिमम बैलेंस विवाद.
ICICI Bank RBI minimum balance update – RBI और ICICI बैंक के बीच मिनिमम बैलेंस विवाद.

ICICI Bank द्वारा नए ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) बढ़ाए जाने के बाद RBI ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बैंकों का अधिकार है और यह किसी रेगुलेटरी दायरे में नहीं आता.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, August 11, 2025

ICICI Bank RBI minimum balance update: आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सेविंग अकाउंट के नए ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की सीमा बढ़ाने के फैसले ने बैंकिंग ग्राहकों के बीच चर्चा तेज कर दी है. इस मुद्दे पर सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ कहा कि मिनिमम बैलेंस तय करना बैंकों की स्वतंत्रता के अंतर्गत आता है और इस पर केंद्रीय बैंक का कोई नियंत्रण नहीं है. 

गुजरात में एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि अलग-अलग बैंक अपनी नीति के अनुसार MAB तय कर सकते हैं कुछ ने इसे पूरी तरह हटा दिया है, तो कुछ ने अलग-अलग क्षेत्रों और ग्राहकों के हिसाब से अलग सीमा तय की है. 

RBI गर्वनर ने साफ की तस्वीर

  • सोमवार को गुजरात में एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के साइडलाइन में मीडिया द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के नए नियमों को लेकर आरबीआई की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, “केंद्रीय बैंक ने मिनिमम एवरेज बैलेंस तय करने का काम बैंकों पर छोड़ दिया है.”
  • उन्होंने आगे कहा कि कुछ बैंकों ने इस सीमा को 10,000 रुपए तय किया है तो वहीं कुछ बैंकों ने ग्राहकों के लिए इस सीमा को 2000 रुपए रखा है. हालांकि, बहुत से ऐसे भी बैंक हैं, जिन्होंने अपने ग्राहकों के लिए इसे पूरी तरह से हटा दिया है. उन्होंने कहा “यह फैसला रेगुलेटरी डोमेन में नहीं आता है.”
  • यह बयान ऐसे समय आया है जब ICICI Bank ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के नए ग्राहकों के लिए MAB को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है, जो 1 अगस्त से लागू हो चुका है.

हाल ही में ICICI बैंक ने बढ़ाया MAB

  • भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस (MAB) रखने को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं.
  • बैंक की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के नए ग्राहकों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 10,000 रुपए से बढ़ाकर अब 50,000 रुपए कर दिया गया है.
  • ये बदलाव 1 अगस्त से लागू हो चुके हैं. हालांकि, पुराने ग्राहकों के लिए फिलहाल मिनिमम एवरेज बैलेंस 10,000 रुपए ही रहेगा.

जुर्माने के नियम भी तय

अर्ध-शहरी क्षेत्रों के नए ग्राहकों को 25,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों के नए ग्राहकों को 10,000 रुपए का औसत बैलेंस रखना होगा. वहीं, पुराने ग्राहकों के लिए अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह सीमा 5,000 रुपए प्रति माह बनी रहेगी.

बैंक ने साफ किया है कि अगर ग्राहक मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो उन पर शेष राशि का 6% या 500 रुपए (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा.

इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक बचत खाते में तीन बार तक निःशुल्क नकद जमा की सुविधा देता है. इसके बाद हर कैश डिपॉजिट पर 150 रुपए का शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें:- मिनिमम बैलेंस लिमिट 50 हजार के बाद अब ICICI बैंक कस्टमर इन बातों का रखें ध्यान

(आईएएनएस इनपुट के साथ)



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खबरें