मिनिमम बैलेंस लिमिट 50 हजार के बाद अब ICICI बैंक कस्टमर इन बातों का रखें ध्यान

Authored By: Suman

Published On: Monday, August 11, 2025

Last Updated On: Monday, August 11, 2025

ICICI Bank – मिनिमम बैलेंस लिमिट 50 हजार और नए नियम.
ICICI Bank – मिनिमम बैलेंस लिमिट 50 हजार और नए नियम.

ICICI Bank ने हाल में नए अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की सीमा में भारी बढ़त करते हुए इसे 50 हजार रुपये कर दिया है. इस खबर से बैंक के ग्राहक और दूसरे लोग भी परेशान है

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, August 11, 2025

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने हाल में नए अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की सीमा में भारी बढ़त करते हुए इसे 50 हजार रुपये कर दिया है. इस खबर की खूब चर्चा है. इस खबर से बैंक के ग्राहक और दूसरे लोग भी परेशान है क्योंकि अब और बैंक भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इस बारे में ICICI बैंक के ग्राहकों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

क्या है मामला

  • ICICI बैंक ने नए खाताधारकों के लिए अकाउंट में न्यूनतम 50,000 रुपये राशि रखना अनिवार्य कर दिया है. इससे कम राशि होने पर ग्राहक को मिनिमम बैलेंस न होने की पेनल्टी देनी होगी. यह नियम 1 अगस्त से ही लागू हो गया है.
  • ICICI बैंक के इस फैसले की खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई थी. बहुत से लोग इससे खफा भी दिख रहे हैं. इसकी वजह यह है कि बैंक ने एक तो मिनिमिम बैलेंस की रिक्वायरमेंट अचानक 5 गुना बढ़ा दी है और दूसरे यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक जैसे कई सरकारी बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस होने पर पेनल्टी खत्म कर दी है.
  • ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अब शहरी और मेट्रो इलाके में नए कस्टमर के लिए सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAMB) 50 हजार रुपये रखना होगा. पहले यह लिमिट 10,000 रुपये था. कस्बाई इलाके के नए अकाउंट वाले ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस की सीमा को 5 गुना बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है. इसी तरह ग्रामीण इलाके के ग्राहकों के लिए अकाउंट में न्यूनतम राशि 10 हजार रुपये रखनी होगी.  ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों के पुराने ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस सीमा 5 हजार रुपये ही रहेगी.

कितनी लगेगी पेनल्टी

बैंक के अनुसार अगर ग्रा​​​हक न्यूनतम बैलेंस से कम रकम रखता है तो इस सीमा से जितना एवरेज बैलेंस कम रहता है उसका 6 फीसदी तक या 500 रुपये जुर्माना देना होगा. इसमें जो भी रकम कम होगी वही जुर्माना लगेगा.

क्या होगा पुराने ग्राहकों का

पुराने शहरी ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस सीमा अब भी 10,000 रुपये ही होगी. इसी तरह पुराने ग्रामीण और कस्बाई ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपये रखने का नियम बना रहेगा.

जनधन वालों का क्या होगा

बैंक के अनुसार, सैलरी अकाउंट धारकों या पीएम जन धन अकाउंट के बेसिक खाताधारकों को इस शर्त से छूट होगी. यानी वे जीरो अकाउंट बैलेंस रख सकते हैं. उन्हें इस पर किसी तरह का न्यूनतम बैलेंस पेनल्टी नहीं देना होगा.

सिर्फ तीन ट्रांजेक्शन फ्री

बैंक के अनुसार अकाउंट धारकों को फ्री एनईएफटी फंड ट्रांसफर और हर महीने एटीएम से तीन बार फ्री ट्रांजेक्शन का अधिकार होगा. तीन बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर उन्हें 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज देना होगा. यही नहीं हर तरह के चार्ज पर जीएसटी भी देना होगा.

ये भी पढ़ें:- RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, महंगाई पर बताई ये अच्छी खबर



About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।


Leave A Comment

अन्य खबरें