Special Coverage
Maruti Suzuki की कारें अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानें कितना बढ़ जाएगा दाम
Maruti Suzuki की कारें अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानें कितना बढ़ जाएगा दाम
Authored By: Suman
Published On: Monday, March 17, 2025
Updated On: Monday, March 17, 2025
मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कारें अप्रैल महीने से महंगी होने जा रही हैं. मारुति के कार प्राइस बढ़ाने के ऐलान के बाद अब बाकी कंपनियां भी कीमत बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं.
Authored By: Suman
Updated On: Monday, March 17, 2025
मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कारें अप्रैल महीने से महंगी होने जा रही हैं. यह खबर मारुति की कार खरीदने का प्लान करने वालों के लिए तो अहम है ही किसी भी कंपनी के कार खरीदने का प्लान कर लोगों के लिए भी गौर करने की बात है. इसकी वजह यह है कि मारुति के कार प्राइस बढ़ाने के ऐलान के बाद अब बाकी कंपनियां भी कीमत बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं.
मारुति सुजूकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि वह अप्रैल 2025 से अपने कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़त करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने और कामकाज की लागत बढ़ने की वजह से उसे यह फैसला करना पड़ रहा है.
कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से कीमत में बदलाव अलग-अलग होगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है, ‘कंपनी लगातार बढ़ती लागत से जूझ रही है और कोशिश यही कर रही है कि इसका असर ग्राहकों पर कम से कम हो, लेकिन इस बढ़ी लागत का कुछ हिस्सा बाजार के कंधे पर करना पड़ सकता है.’
अब यह आम बात हो गई है कि कार कंपनियां अपनी कीमतों में साल में 2 से 3 बार बढ़त कर देती हैं. इस बार तो मार्च तक ही तीन बार कीमतों में बढ़त की गई है यानी हर महीने कीमत बढ़ी है. इसके बावजूद देश में कारों की बिक्री पर खास असर नहीं पड़ता है. मध्यम वर्ग की बढ़ती आमदनी और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की इनकम बढ़ने से ऑटो कंपनियों की बिक्री (Auto Sales) बढ़ती जा रही है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चररर्स (SIAM) के मुताबिक फरवरी महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री में महज 1.9 फीसदी की बढ़त हुई है, हालांकि इसके बावजूद फरवरी में रिकॉर्ड 3.78 लाख यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई है. संगठन को उम्मीद है कि होली और उगडी जैसे त्योहारों की वजह से मार्च में बिक्री में अच्छी बढ़त होगी.
इस खबर के आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में ही बीएसई पर मारुति के शेयर (Maruti Suzuki share price) 2 फीसदी उछलकर 11,737 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि बाद में इस शेयर में गिरावट शुरू हो गई और दोपहर 1 बजे के आसपास यह टूटकर 10,725 रुपये तक पहुंच गया.
इसके पहले कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में भी अपने मॉडलों की कीमत में 4 फीसदी की बढ़त की थी जिसे जनवरी से लागू किया गया था. इसके बाद फरवरी में भी कुछ कंपनियों ने अपने मॉडलों की कीमतों में 1,500 से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी.
वैश्विक स्तर पर कच्चे माल खासकर कमोडिटी की कीमतों के बढ़ते जाने की वजह से भारतीय कार कंपनियों की लागत बढ़ती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी तनाव की वजह से सप्लाई चेन में समस्याएं आई हैं और कई कमोडिटी पर भारत में ऊंचा आयात कर लगाया जाता है जिसकी वजह से कीमतें काफी बढ़ जाती हैं.