चार दिन में 4255 करोड़ का जबर्दस्त मुनाफा, IDBI जैसे कई बैंकों पर धन वर्षा
Authored By: Suman
Published On: Monday, August 11, 2025
Last Updated On: Monday, August 11, 2025
NSDL के शेयर अब 1425 रुपये तक पहुंच गए हैं. इस शेयर में सच में अगर किसी पर धन की जबर्दस्त बरसात हुई है तो वह हैं इस कंपनी में पहले से पैसा लगाने वाले SBI, IDBI जैसे कई बैंक.
Authored By: Suman
Last Updated On: Monday, August 11, 2025
NSDL IPO rally: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर पिछले हफ्ते 880 रुपये की लिस्टिंग के बाद अब 1425 रुपये तक पहुंच गए हैं. इस शेयर में पिछले चार दिन में ही निवेशकों को 77 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. लेकिन सच में अगर किसी पर धन की जबर्दस्त बरसात हुई है तो वह हैं इस कंपनी में पहले से पैसा लगाने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI), IDBI जैसे कई बैंक और संस्थागत निवेशक.
असल में एनएसडीएल के लिस्टेड होने से पहले ही इसमें कई बैंकों ने हिस्सेदारी ले रखी थी. इसमें आईडीबीआई (IDBI Bank) सबसे आगे है. इस मामले में सबसे ज्यादा किस्मत वाला बैंक आईडीबीआई ही है. आईडीबीआई ने एनएसडीएल में 2 रुपये के रेट से ही 2.99 करोड़ शेयर के साथ करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी ली थी. आज उसके इन 2.99 करोड़ शेयरों का मूल्य करीब 4,261 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी महज 5 दिन में ही आईडीबीआई को करीब 4,255 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा हो चुका है. उसका निवेश 700 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है.
बिजनेस टुड की एक रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई (SBI) ने कंपनी के 3 फीसदी यानी 60 लाख शेयर महज 1.20 करोड़ रुपये में खरीदे थे. उसे एक शेयर महज 2 रुपये में मिला था. आज एसबीआई के इस हिस्से का नेटवर्थ 855 करोड़ रुपये हो गया है. यानी महज 5 दिन में ही एसबीआई को करीब 853 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा हुआ है.
SUUTI यानी स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने भी 2 रुपये के भाव से एनएसडीएल में करीब 1.02 करोड़ शेयर हासिल किए थे. अब इस संस्था की नेटवर्थ बढ़कर करीब 1453.5 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी SUUTI को भी एनएसडीएल में निवेश से करीब 1,451 करोड़ रुपये का जबर्दस्त मुनाफा हो रहा है. उसका पैसा 700 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है.
एनएसडीएल में फिलहाल आईडीबीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एनएसई प्रमुख हिस्सेदार हैं. इन सभी बैंकों को शानदार प्रॉफिट हो रहा है.
पिछले हफ्ते हुई थी लिस्टिंग
- यह शेयर अभी 6 अगस्त को ही शेयर बाजार में लिस्टेड हुआ है. इसके आईपीओ ( NSDL IPO) में जिन लोगों को शेयर मिला है उनकी तो जैसी लॉटरी खुल गई है. 6 अगस्त यानी बुधवार से सोमवार तक शेयर बाजार में चार कारोबारी सत्र में ही इस शेयर में शानदार उछाल आ चुकी है.
- एनएसडीएल का आईपीओ कुछ दिनों पहले ही बाजार में आया था. इसके लिए कंपनी ने इश्यू प्राइस 800 रुपये तय किया था. यानी इसमें जिन लोगों को शेयर मिले उनको 800 रुपये के भाव से मिला था. इस शेयर की लिस्टिंग ही 6 अगस्त, बुधवार को 10 फीसदी प्रीमियम यानी 880 रुपये पर हुई. उस दिन यह शेयर करीब 17 फीसदी की उछाल के साथ 937 रुपये पर पहुंच गया था.
- साल 1996 में स्थापित यह कंपनी सिक्योरिटीज को डिमैटरियलाइज करने वाली भारत की पहली संस्था थी. यह सेबी रजिस्टर्ड मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूट है.
ये भी पढ़ें:- तीन दिन में 67 फीसदी बढ़ा धन, इस शेयर के निवेशक मालामाल