Special Coverage
Share Market: शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ, 80 हजार की ओर बढ़ चला सेंसेक्स
Share Market: शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ, 80 हजार की ओर बढ़ चला सेंसेक्स
Authored By: Suman
Published On: Monday, April 21, 2025
Updated On: Monday, April 21, 2025
Share Market में लगातार पांचवें दिन तेजी का माहौल है. बैंक, आईटी, एनर्जी और ऑटो शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 350 अंकों की तेजी के साथ 78,903.09 पर खुला.
Authored By: Suman
Updated On: Monday, April 21, 2025
Share Market में हफ्ते की शुरुआत शानदार रही और बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी का माहौल है. बैंक, आईटी, एनर्जी और ऑटो शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई.
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 350 अंकों की तेजी के साथ 78,903.09 पर खुला और सुबह 10 बजे के आसपास 697 अंकों की उछाल के साथ 79,260.64 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 98 अंकों की तेजी के साथ 23,949.15 पर खुला और बढ़ते हुए करीब 210 अंकों की उछाल के साथ 24,061.45 तक चला गया. आज बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखी गई और इसकी वजह से बैंक निफ्टी इंडेक्स (Bank Nifty) रिकॉर्ड ऊंचाई 55,200 तक तक चला गया.
निफ्टी 6 जनवरी के बाद पहली बार 24 हजार के स्तर के पार गया है. टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक जैसे शेयरों में शानदार तेजी आई. निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक, आईटी, ऑटो, ऑयल ऐंड गैस जैसे सेक्टर हरे निशान में हैं. सिर्फ निफ्टी FMCG और मीडिया सेक्टर में गिरावट है.
क्यों आई बाजार में तेजी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में खरीदारी वापस शुरू की है, महंगाई पांच साल के निचले स्तर पर है, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है, मॉनसून के इस साल सामान्य से अच्छा रहने का अनुमान है, ट्रंप का टैरिफ 90 दिनों के लिए टल चुका है.
पिछले हफ्ते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने करीब 8,472 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. भारत और अमेरिका के बीच एक ट्रेड डील करने को लेकर दोनों तरफ से सक्रियता बढ़ी है. अगर यह समझौता हुआ तो भारत को ट्रंप के भारी टैरिफ से राहत मिल सकती है. इन सबकी वजह से बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है.
शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता शानदार रहा था. पिछले हफ्ते बाजार में कारोबार सिर्फ तीन दिन हुआ था, लेकिन बाजार में फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक रैली देखी गई.
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स कुल मिलाकर 3,395.94 अंक यानी 4.51 फीसदी चढ़ा और कारोबार के अंतिम दिन 78,553.20 पर बंद हुआ. इसी तरह Nifty50 पिछले हफ्ते कुल 1,023.1 यानी 4.48 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार के अंतिम दिन 23,851.65 पर बंद हुआ था.
ट्रंप टैरिफ से बाजार की हालत थी खराब
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गत 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ घोषित करते हुए भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स लगा दिया था. इसके बाद से ही दुनिया भर के शेयर बाजारों की हालत काफी खराब थी. लेकिन पिछले हफ्ते बुधवार को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुनिया कई देशों लगाए गए भारी टैरिफ (Tariff) को 90 दिनों यानी करीब तीन महीने के लिए टाल दिया है.