Special Coverage
Share Market Today: महीने के पहले सत्र में भारी उतार-चढ़ाव, हरे निशान में खुलने के बाद टूटा बाजार
Share Market Today: महीने के पहले सत्र में भारी उतार-चढ़ाव, हरे निशान में खुलने के बाद टूटा बाजार
Authored By: Suman
Published On: Monday, March 3, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
मार्च के पहले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 73,427 पर ओपन हुआ. सुबह पौने दस बजे के आसपास बाजार फिर नीचे की ओर बढ़ने लगे. इस हफ्ते फरवरी के मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा, तीसरी तिमाही के GDP आंकड़ों और विदेशी निवेशकों (FIIs) की गतिविधियों पर नजर होगी.
Authored By: Suman
Updated On: Monday, March 3, 2025
Share Market Today: मार्च के पहले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 73,427 पर ओपन हुआ और सुबह 9:20 बजे के आसपास 451 अंकों की उछाल के साथ 73,649.72 पर पहुंच गया.
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) सुबह 70 अंकों की तेजी के साथ 22,194.55 पर खुला और बढ़ते हुए 22,261.55 तक चला गया. सुबह पौने दस बजे के आसपास बाजार फिर नीचे की ओर बढ़ने लगे. 10.10 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर 72,797.04 तक चला गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112 अंकों की गिरावट के साथ 73,085.94 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 5.40 अंकों की गिरावट के साथ 22,119.30पर बंद हुआ.
आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में पहुंच गए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 1 से 2 फीसदी की गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, ICICI बैंक, जोमैटो, हिंडाल्को, टीसीएस आदि रहे. दूसरी तरफ, टूटने वाले प्रमंख शेयरों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉप आदि शामिल रहे. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के करीब 870 शेयरों में तेजी और 454 में गिरावट आई.
बिकवाली का दबाव बना हुआ है. इसकी वजह से बीएसई के कुल मार्केट कैप में सभी सूचीबद्ध पब्लिक सेक्टर स्टॉक की हिस्सेदारी 15 महीने के निचले स्तर पर चली गई है. मई 2024 में बीएसई की सभी लिस्टेड कंपनियों में पीएसयू की हिस्सेदारी शीर्ष स्तर 17.77 तक चली गई थी. लेकिन फरवरी के अंत तक यह करीब 14.61 फीसदी रह गई है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 73,198 अंक पर बंद हुआ था. इस हफ्ते फरवरी के मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा, तीसरी तिमाही के GDP आंकड़ों और विदेशी निवेशकों (FIIs) की गतिविधियों पर नजर होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा इस सप्ताह घोषित किए जाने वाले नए टैरिफ पर भी निवेशकों की नजर होगी.
Paytm को मिला नोटिस
Paytm ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी One97 Communications (OCL) ने एक्सचेंजों को बताया है कि उसे फेमा (FEMA) के उल्लंघन के कथित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) से 28 फरवरी को नोटिस मिला है. यह नोटिस उसकी दो सहायक कंपनियों (Little Internet Private Limited and Nearbuy India Private Limited) के साल 2015 और 2019 में अधिग्रहण के मामले से जुड़ा है.
अमेरिका में ट्रंप सरकार (Trump Government) के दुनिया के कई देशों पर भारी शुल्क लगाने, रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच लगातार जंग के हालात बने रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के भारत से पैसा निकालकर चीन के बाजारों में लगाने जैसी कई वजहों से भारतीय शेयर बाजार की हालत खराब है. कैलेंडर वर्ष 2025 में विदेशी निवेशकों ने अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के भारतीय शेयर बेचे हैं.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय बाजार में जारी करेक्शन के चलते फिलहाल किनारे हैं. एक्सपर्ट यह मानते हैं कि एफपीआई निवेशक तब तक भारतीय बाजार में सक्रिय नहीं होंगे जब तक वैल्यूएशन आकर्षक स्तर पर नहीं पहुंचता.
ग्लोबल बाजार के संकेत
एशिया-प्रशांत के शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में दिख रहे हैं. निवेशक इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा घोषित किए जाने वाले टैरिफ योजनाओं को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं.