दादी मां के नुस्खे से इंफ्लुएंसर ने लॉन्च किया हेयर ऑयल, कमा लिए 34 करोड़ रुपये

दादी मां के नुस्खे से इंफ्लुएंसर ने लॉन्च किया हेयर ऑयल, कमा लिए 34 करोड़ रुपये

Authored By: Suman

Published On: Monday, April 21, 2025

Updated On: Monday, April 21, 2025

दादी मां के घरेलू नुस्खे से बना हेयर ऑयल और इंफ्लुएंसर की 34 करोड़ की सफलता
दादी मां के घरेलू नुस्खे से बना हेयर ऑयल और इंफ्लुएंसर की 34 करोड़ की सफलता

Social Media Influencers Erim Kaur: सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय शख्सियत एरिम कौर (Erim Kaur) ने एक हेयर ऑयल बेचना शुरू किया और यह इतना लोकप्रिय हो गया कि उन्होंने 34 करोड़ रुपये (करीब 30 लाख पाउंड ) कमा लिए.

Authored By: Suman

Updated On: Monday, April 21, 2025

बिजनेस आइडिया का खेल है और कब कोई आइडिया किसी को मालामाल कर दे कहा नहीं जा सकता. भारतीय मूल की ब्रिटेन में रहने वाली एक इंफ्लुएंसर (Social Media Influencers Erim Kaur)  एरिम कौर के साथ तकदीर ने कुछ ऐसी ही मेहरबानी की है. सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय इस शख्सियत ने एक हेयर ऑयल बेचना शुरू किया और यह इतना लोकप्रिय हो गया कि उन्होंने 34 करोड़ रुपये (करीब 30 लाख पाउंड ) कमा लिए. एरिम कौर (Erim Kaur) और उनकी दादी ने मिलकर छह साल पहले एक ब्लेंडेड हेयर ऑयल तैयार किया था.

कौर ने कहा कि वह  उन लड़के और लड़कियों की मदद करना चाहती हैं जो बिना मां या बहन के साथ के अकेले रह रही हैं. असल में इस तेल से उनका भावनात्मक जुड़ाव है. कौर जब आठ साल की थीं, तब उनकी मां की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो गई. उन्हें अपनी मां के लंबे बाल नहीं भूलतीं जो उनके हिसाब से सुंदर और मजबूत थे.

मां के निधन के बाद कौर की देखभाल उनकी दादी ने की. उनके पलने-बढ़ने के इन वर्षों में उनकी दादी ने तरह-तरह के तेल उनके बालों पर आजमाए. करीब छह साल के बाद वह तेलों का एक ऐसा मिश्रण तैयार कर पाईं जो कौर के बालों की सेहत के लिए काफी अच्छे साबित हुए. इसी फॉर्मूले के आधार पर ByErim’s सिग्नेचर हेयर ऑयल लॉन्च किया गया है.

यह वही तेल था जो कौर किशोराअवस्था में पहले अक्सर इस्तेमाल करती थीं. इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए कौर ने बायएरिम्स (ByErim’s) ब्रांड नाम से अपना सिगनेचर हेयर ऑयल लॉन्च किया. यह हेयरकेयर वैसे तो लग्जरी ब्रांड की तरह पेश किया गया है लेकिन इसमें परंपरागत भारतीय जड़ी-बूटियां और तत्व शामिल होती हैं. इसमें आंवला, नारियल, अरंडी सहित आठ उत्पादों के तेल का मिश्रण है.

एरिम कौर कहती हैं कि उनका यह तेल युवा भारतीय पुरुषों और महिलाओं के एक मूल दर्शक वर्ग से जुड़ती है, जो सिर्फ सौंदर्य उत्पादों की तलाश में नहीं हैं, बल्कि मार्गदर्शन और प्रतिनिधित्व की भी आवश्यकता रखते हैं. एरिम कौर ने जब 2019 में हेयरकेयर ब्रांड लॉन्च किया गया तो वह सिर्फ एक कारोबार नहीं शुरू कर रही थीं, बल्कि एक विरासत का सम्मान भी करना चाहती थीं.

भारतीय मूल की इंफ्लुएंसर और अब कारोबारी एरिम कौर लंदन में रहती हैं. उनका ब्यूटी एम्पायर तेजी से बढ़ रहा है. 30 साल की कौर के इंस्टाग्राम (Instagram) और टिकटॉक (TikTok) पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.

सीएनबीएसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब इस ब्रांड से कौर करीब 34 करोड़ रुपये (करीब 30 लाख पाउंड ) की कमाई कर चुकी हैं. कौर ने अपनी मजबूत डिजिटल मौजूदगी के दम पर तेजी से अपना ब्रांड का ग्रोथ किया.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें