Special Coverage
ट्रंप टैरिफ टलने से भारतीय शेयर बाजार गुलजार, Sensex-Nifty में शानदार उछाल
ट्रंप टैरिफ टलने से भारतीय शेयर बाजार गुलजार, Sensex-Nifty में शानदार उछाल
Authored By: Suman
Published On: Friday, April 11, 2025
Updated On: Friday, April 11, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को कई देशों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया था. इससे आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल आई.
Authored By: Suman
Updated On: Friday, April 11, 2025
US Reciprocal Tax Impact on Indian Market : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने बुधवार को दुनिया के कई देशों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ (Reciprocal Tax) को 90 दिनों के लिए टाल दिया था. इसके बाद दुनिया भर के बाजारों में भारी उछाल आया था, लेकिन गुरुवार को भारतीय बाजार बंद थे. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर आज देखने को मिला. आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल आई.
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 988 अंकों की तेजी के साथ 74,835.49 पर खुला और 10 बजे के आसपास 1472 अंकों की भारी उछाल के साथ 75,319.35 तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 296 अंकों की तेजी के साथ 22,695.40 पर खुला और 10 बजे के आसपास 475 अंकों की भारी उछाल के साथ 22,874.45 तक पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडाइसेज हरे निशान में दिख रहे थे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडाइसेज में 2-2 फीसदी की तेजी आई. टाटा स्टील, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, सन फार्मा जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई.
रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन के बारे में अपना नया ड्राफ्ट नियम सार्वजनिक किया है, जिससे आज गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर टूट गए है. मुथूट फाइनेंस का शेयर 6 फीसदी तक टूट गया. उधर ग्लोबल मार्केट में भी बुधवार-गुरुवार को शानदार तेजी देखी गई थी, लेकिन आज वहां थोड़ा मिला-जुला रिएक्शन है.
क्या होगा आगे
अमेरिका द्वारा तीन महीने के लिए जवाबी टैरिफ पर रोक लगाने से कारोबारियों को काफी राहत मिली है. इधर भारत सरकार की तरफ से यह प्रयास तेज हो गया है कि जुलाई में 90 दिनों की अवधि खत्म होने से पहले अमेरिका से जल्द से जल्द द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंजाम दे दिया जाए.
हालांकि जानकारों का कहना है कि आगे चलकर शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन अन्य देशों के मुकाबले भारतीय बाजार बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारतीय बाजार को लेकर ओवरवेट रेटिंग दी है यानी उसके मुताबिक भारतीय शेयर बाजार बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
क्या है टैरिफ का मसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गत 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ घोषित करते हुए भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स लगा दिया था. ट्रंप ने अपनी रेसिप्रोकल यानी बराबरी का टैक्स लगाने की नीति के तहत ऐसा किया. इसके बाद से ही दुनिया भर के शेयर बाजारों की हालत काफी खराब थी. लेकिन बुधवार को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुनिया कई देशों लगाए गए भारी टैरिफ (Tariff) को 90 दिनों यानी करीब तीन महीने के लिए टाल दिया है.
इससे भारत जैसे करीब 75 देशों को राहत मिली है, हालांकि चीन जैसे कुछ देशों को राहत नहीं मिली है जिन्होंने अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाया था. ट्रंप ने साफ किया है कि यह राहत सिर्फ देशों के लिए है जिन्होंने अमेरिकी टैरिफ के प्रतिकार में किसी तरह का टैरिफ नहीं लगाया है. यानी चीन जैसे देशों को तो इस पर कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कल अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाते हुए 104 फीसदी कर दिया था, तो इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 84 फीसदी का टैरिफ लगा दिया. चीन के जवाबी शुल्क के बाद फिर ट्रंप ने कार्रवाई करते हुए उस पर 125 फीसदी का भारी शुल्क लगा दिया. यूरोपीय संघ ने भी अमेरिका से होने वाले पोल्ट्री, अनाज, कपड़े, मेटल के आयात पर जवाबी टैरिफ थोप दिया था जिस पर उसने भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है.