अमित शाह का बड़ा वार: एक साथ SIR, RJD और राहुल गांधी पर निशाना

Authored By: सतीश झा

Published On: Thursday, September 18, 2025

Last Updated On: Thursday, September 18, 2025

Amit Shah RJD Rahul Gandhi Attack, अमित शाह बयान, SIR और RJD पर वार.
Amit Shah RJD Rahul Gandhi Attack, अमित शाह बयान, SIR और RJD पर वार.

बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assmebly Election 2025) की सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से विपक्ष पर तीखा हमला बोला. शाह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को "घुसपैठिया बचाओ यात्रा" करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) घुसपैठियों को भारतीय नागरिकों पर प्राथमिकता दे रहे हैं.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Thursday, September 18, 2025

Amit Shah RJD Rahul Gandhi Attack: अमित शाह (Amit Shah) ने चेतावनी दी कि यदि बिहार में Congress-RJD की सरकार बनी तो घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी, जिससे राज्य की सुरक्षा और संसाधनों पर गंभीर असर पड़ेगा. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा (BJP) किसी भी हाल में घुसपैठियों को नागरिक अधिकार, मुफ्त राशन, नौकरी, आवास और मुफ्त इलाज जैसे लाभ नहीं लेने देगी. अमित शाह के इस बयान ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है. भाजपा ने जहां इसे अपने चुनावी एजेंडे का हिस्सा बताया, वहीं विपक्षी दलों ने इस पर पलटवार करने की तैयारी शुरू कर दी है.

डेहरी ऑन सोन में शाहाबाद और मगध क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए शाह ने कांग्रेस (Congress) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा का विषय शिक्षा, रोजगार, बिजली या सड़क नहीं था. उनकी पूरी यात्रा का मकसद सिर्फ बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बचाना था. क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार या मुफ्त राशन मिलना चाहिए? क्या उन्हें नौकरी और इलाज की सुविधा दी जानी चाहिए?”

राहुल बाबा एंड कंपनी घुसपैठियों को नौकरी दे रही है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी वोट बैंक की राजनीति के लिए युवाओं की बजाय घुसपैठियों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर घर जाकर लोगों को सच बताएं कि अगर गलती से भी कांग्रेस-राजद की सरकार बनी, तो बिहार के हर ज़िले में घुसपैठिए भर जाएंगे.

राजद (RJD) और लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “फिरौती और हत्या के राज में समृद्धि नहीं आती है. लालू-तेजस्वी बिहार को कभी समृद्ध नहीं कर सकते.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कार्यशैली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने पिछले 24 साल से छुट्टी नहीं ली है. वे 24 घंटे देश के लिए काम करते हैं.”

लालू-राबड़ी को विकास से कोई मतलब नहीं, सिर्फ परिवार और सत्ता की राजनीति

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने भाषण में आरजेडी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी केवल अपने परिवार और सत्ता की राजनीति में डूबे रहते हैं, बिहार के विकास से उन्हें कोई सरोकार नहीं है. शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए आह्वान किया कि इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें जीतकर पार्टी को और मजबूती दें. उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य केवल भाजपा के हाथों में सुरक्षित है और जनता को परिवारवाद की राजनीति से बचाना ही असली चुनौती है.

अमित शाह का हमला: आरजेडी “घोटालेबाज पार्टी”

अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई से अधिक बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का है. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की मजबूत सरकार बने. उन्होंने आरजेडी (RJD) को “घोटालेबाज पार्टी” करार देते हुए कहा कि जब भी इनके काम गिनवाए जाते हैं, तो सामने सिर्फ घोटाले ही आते हैं — चाहे वह चारा घोटाला हो, लैंड फॉर जॉब घोटाला हो या फिर रेलवे टेंडर घोटाला.

व्यंग्य करते हुए शाह ने कहा, “ये लोग जेल भी जाते हैं तो हाथी पर सवार होकर बाहर निकलते हैं.” उन्होंने जनता को आगाह किया कि घोटालों और परिवारवाद की राजनीति से बिहार को सिर्फ नुकसान हुआ है, और अब समय आ गया है कि प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें:- चिराग की मांग से कितने असहज हो रहे हैं नीतीश कुमार, NDA में सीट को लेकर क्या बन रहा है गणित

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें