प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ‘बिहार बंद’, भाजपा के दिग्गज नेता सड़क पर उतरे
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, September 4, 2025
Last Updated On: Thursday, September 4, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए ने गुरुवार को 'बिहार बंद' बुलाया. पटना समेत कई जिलों में भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. प्रदर्शन में भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद और संजय मयूख भी शामिल हुए.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, September 4, 2025
Bihar Band BJP Protest: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार बंद का आह्वान किया. पटना, दरभंगा और अन्य जिलों में भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं ने रैलियां निकालीं और विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और संजय मयूख भी सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दरभंगा की रैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री का अपमान किया गया, जिस पर विपक्ष ने माफी तक नहीं मांगी.
रविशंकर प्रसाद ने की तीखी प्रतिक्रिया
पटना में भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कई चौराहों पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय मयूख भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्षी नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इतनी बेशर्मी क्यों? प्रधानमंत्री पर हमला करने के बाद भी आपके मुंह से एक शब्द माफी का नहीं निकलता.”
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की गलती भाजपा कार्यकर्ताओं से होती तो पार्टी तुरंत माफी मांगती और सख्त कार्रवाई करती.
तेजस्वी यादव पर भी निशाना
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव को भी जवाब दिया. तेजस्वी ने कहा था कि उनकी मां राबड़ी देवी के लिए भी अपशब्द बोले गए थे. इस पर प्रसाद ने कहा, “राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री हैं. यह राजनीतिक चर्चा का हिस्सा है. लेकिन क्या हम भी गिनाना शुरू करें कि राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री के लिए 100 से ज्यादा बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया?”
सड़कों पर उतरे एनडीए कार्यकर्ता
- पटना के अनीसाबाद, डाकबंगला चौराहा और अन्य हिस्सों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारे लगाए और पोस्टर-बैनरों के जरिए विरोध दर्ज कराया. उनका कहना था कि दरभंगा की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपमानित किया गया, जिसके विरोध में वे सड़क पर उतरे हैं.
- प्रदर्शन के चलते पटना समेत कई जिलों में बंद का असर दिखा. कई निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी. वहीं, एनडीए की महिला कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरीं. दरभंगा में संयुक्त महिला मोर्चा की 5 घंटे की हड़ताल का स्पष्ट असर देखा गया.
JDU प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी माफी
JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री का अपमान किया और गाली-गलौज की. यह भारतीय परंपरा को कलंकित करने जैसा है.”
उन्होंने कहा कि एनडीए की महिला मोर्चा ने सही कदम उठाया और सड़क पर उतरकर विरोध किया. कुशवाहा ने सवाल उठाया, “महागठबंधन आखिर माफी क्यों नहीं मांग रहा? क्या वे अराजकता फैलाना चाहते हैं? क्या बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं?”
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी का भावुक संबोधन, मां पर की गई टिप्पणी को बताया देश की बेटियों का अपमान