Bihar Exit Poll Result 2025: बिहार के 9 एग्जिट पोल में NDA को बंपर बहुमत, जानिए पूरी रिपोर्ट

Authored By: Nishant Singh

Published On: Wednesday, November 12, 2025

Last Updated On: Thursday, November 13, 2025

बिहार की सियासत में फिर मचा है घमासान! विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल नतीजे आ चुके हैं और हर तरफ चर्चा है सिर्फ एक बात की - कौन बनाएगा सरकार? 9 बड़े एग्जिट पोल्स के मुताबिक इस बार NDA की बंपर वापसी तय मानी जा रही है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. जानिए किस एजेंसी ने किसे दी कितनी सीटें...

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Thursday, November 13, 2025

Bihar Exit Poll Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही पूरा देश एक ही सवाल पूछ रहा है – अबकी बार बिहार में किसकी सरकार? और इसका जवाब अब सामने है. 9 बड़े एग्जिट पोल्स के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें एक सुर से कहा जा रहा है कि इस बार एनडीए (NDA) की वापसी जबरदस्त तरीके से हो रही है. वहीं महागठबंधन (MGB) पिछड़ता नजर आ रहा है. इन नतीजों ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है.

बिहार एग्जिट पोल 2025

बिहार के 9 प्रमुख सर्वे एजेंसियों और मीडिया हाउसेज़ ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं. लगभग सभी पोल्स में NDA को बहुमत से ज्यादा सीटें दी गई हैं, जबकि महागठबंधन की सीटें घटती हुई नजर आ रही हैं. वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP), ओवैसी की AIMIM और तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल (JJD) जैसी पार्टियों को सीमित सीटें मिलने का अनुमान है.

बिहार एग्जिट पोल रिजल्ट 2025 – पूरी टेबल एक नजर में

एजेंसी/चैनल NDA सीटें महागठबंधन सीटें अन्य/छोटी पार्टियां
P-MARQ 142-162 80-98 1-7
दैनिक भास्कर 145-160 73-91 5-10
डीवी रिसर्च 137-152 83-98 2-6
Peoples Pulse 133-159 75-101 2-15
चाणक्य Strategies 130-138 100-108 3-5
POLSTRAT 133-148 87-102 3-5
पीपल्स इंसाइट 133-148 87-102 3-8
जेवीसी पोल 135-150 88-103 3-6
MATRIZE-आईएएनएस 147-167 70-90 2-10

इन नतीजों से साफ है कि हर पोल में NDA को 130 से ज्यादा सीटों का अनुमान दिया गया है, जबकि महागठबंधन 100 सीटों के पार नहीं जा पा रहा.

P-MARQ के एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत

P-MARQ के एग्जिट पोल में NDA को 142-162 सीटें मिलने का अनुमान है, जो आराम से बहुमत से कहीं आगे है. वहीं महागठबंधन को 80-98 सीटें मिल सकती हैं. जन सुराज पार्टी को 1-4 और अन्य दलों को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यह पोल बताता है कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन अभी भी बिहार की राजनीति में मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

दैनिक भास्कर पोल: NDA की बंपर वापसी, RJD की जमीन खिसकी

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 145-160 सीटें दी गई हैं. इसमें बीजेपी को 72-82, जेडीयू को 59-68, एलजेपी को 4-5 और ‘हम’ पार्टी को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

महागठबंधन में RJD को 51-63, कांग्रेस को 12-15, CPI(ML) को 6-9 और CPI को 2 सीटें मिलने की संभावना है. इससे साफ है कि लालू परिवार की पकड़ कमजोर होती नजर आ रही है, जबकि NDA की जोड़ी मजबूती से मैदान में है.

डीवी रिसर्च और पीपल्स पल्स दोनों में NDA की सरकार पक्की

डीवी रिसर्च के मुताबिक NDA को 137-152 सीटें और महागठबंधन को 83-98 सीटें मिल सकती हैं. वहीं Peoples Pulse के एग्जिट पोल में NDA को 133-159 सीटों का अनुमान है. यानी हर तरफ से यह संकेत मिल रहा है कि जनता ने नीतीश कुमार-मोदी गठबंधन पर फिर भरोसा जताया है.

चाणक्य और MATRIZE पोल: NDA की आरामदायक बढ़त

चाणक्य Strategies के पोल में NDA को 130-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीटें दी गई हैं. वहीं MATRIZE-आईएएनएस के एग्जिट पोल में NDA को 147-167 सीटों तक मिलने की उम्मीद है, जो अब तक का सबसे ऊंचा अनुमान है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार की “सुशासन” वाली छवि अब भी जनता के बीच असरदार है.

बिहार के मतदाताओं ने रचा इतिहास: रिकॉर्ड 66.9% मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के मुताबिक इस बार 66.9% मतदान हुआ, जो बिहार के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा है.
महिलाओं ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया – 71% महिलाओं ने वोट डाला, जो किसी भी राज्य के लिए गर्व की बात है. आयोग के अनुसार, बिहार में इस बार चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ, जिससे पूरे देश के लिए यह लोकतंत्र की मिसाल बन गया.

एग्जिट पोल बोले – NDA की वापसी तय!

कुल मिलाकर, 9 में से सभी एग्जिट पोल इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है.

महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है और नई पार्टियों का प्रदर्शन सीमित रहने वाला है. अगर असली नतीजे भी इन पोल्स जैसे आते हैं, तो नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की सत्ता पर काबिज होंगे और विपक्ष को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

बिहार बोले – इस बार फिर NDA!

बिहार के एग्जिट पोल 2025 ने जो तस्वीर दिखाई है, उससे लगता है कि जनता ने इस बार “काम और स्थिरता” को वोट दिया है. अब नजरें 2025 के नतीजों पर हैं – क्या NDA की यह बंपर बढ़त हकीकत में बदलती है या वोटों की गिनती कोई नया समीकरण दिखाती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें