बिहार विधानसभा में मतदाता सूची पर संग्राम: पुनरीक्षण पर मचा सियासी बवाल, फर्जी वोटर बनाम वोटबंदी का खेल

बिहार विधानसभा में मतदाता सूची पर संग्राम: पुनरीक्षण पर मचा सियासी बवाल, फर्जी वोटर बनाम वोटबंदी का खेल

Authored By: Nishant Singh

Published On: Wednesday, July 23, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

बिहार विधानसभा में मतदाता सूची की समीक्षा पर मचा सियासी बवाल, फर्जी वोटर बनाम वोटबंदी को लेकर नेताओं के बीच तीखी बहस.
बिहार विधानसभा में मतदाता सूची की समीक्षा पर मचा सियासी बवाल, फर्जी वोटर बनाम वोटबंदी को लेकर नेताओं के बीच तीखी बहस.

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी बवाल अपने चरम पर है. विपक्ष जहां इसे वोट कटौती की साजिश और लोकतंत्र पर हमला बता रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई का सही कदम मान रहा है. सदन के भीतर हंगामा और बाहर प्रदर्शन, दोनों जारी हैं. सवाल ये है कि क्या यह प्रक्रिया निष्पक्ष है या किसी खास वर्ग को वोट देने से रोकने की चाल?

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

Bihar Voter List Controversy: बिहार की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है. विधानसभा का मानसून सत्र… लेकिन बहस विकास या जनकल्याण पर नहीं, बल्कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण पर छिड़ी है. एक ओर सरकार कह रही है कि फर्जी वोटरों को हटाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए ज़रूरी है, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे संविधान पर हमला बता रहा है. सदन में नारेबाजी, आरोप-प्रत्यारोप, कार्य स्थगन प्रस्ताव और सड़क पर प्रदर्शन—पूरा माहौल मानो एक राजनीतिक रणभूमि में बदल गया हो. आखिर क्या है यह मतदाता पुनरीक्षण? क्यों विपक्ष इसे साजिश बता रहा है और सत्ता पक्ष इसे राष्ट्रहित में उठा गया ठोस कदम कह रहा है? इस मुद्दे ने न सिर्फ विधानसभा बल्कि पूरे बिहार की राजनीति को झकझोर कर रख दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

सत्ता बनाम विपक्ष: मतदाता पुनरीक्षण पर सीधी टक्कर

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर पक्ष और विपक्ष एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं. विपक्ष का कहना है कि जब तक मतदाता पुनरीक्षण वापस नहीं लिया जाता, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. केंद्र सरकार का यह कदम लोकतंत्र पर कुठाराघात है, जबकि सत्तापक्ष के नेताओं का कहना है कि अगर मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया के तहत फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो कांग्रेस और राजद को इससे दर्द क्यों हो रहा है?

महबूब खान का आरोप: 2 करोड़ नाम काटने की साजिश

सीपीआई माले के विधायक महबूब खान ने कहा कि जब तक मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी. हम इसके विरोध में प्रदर्शन करते रहेंगे. इस संबंध में सदन में कार्य स्थगन दिया गया है. इसे स्वीकृत किया जाए, नहीं तो हमारी यह लड़ाई सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह जारी रहेगी. अब तक 73 लाख लोगों का नाम काटा जा चुका है. आने वाले दिनों में 2 करोड़ लोगों का नाम काटने की साजिश है. जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं. हम इसके विरोध में हल्ला बोलते रहेंगे.

कांग्रेस का दावा: वोटबंदी की नई साजिश रच रही सरकार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मतदाता पुनरीक्षण को केंद्र सरकार की तरफ से होने वाला काम बताया और कहा कि ऐसा करके केंद्र सरकार वोट बंदी की कोशिश करना चाहती है. हम चाहते हैं कि इस पर खुलकर चर्चा हो. लेकिन, सरकार इस पर किसी भी प्रकार की चर्चा के लिए तैयार नहीं है.

कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने मतदाता पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग की और कहा कि सरकार चर्चा से बच रही है. ऐसा करके यह सरकार हम लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. यह लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. यह लोग संविधान को कुचलना चाहते हैं. यह लोग गरीब तबके को वोट देने से वंचित करना चाहते हैं. अब इस तरह का राज बिहार में नहीं चलेगा.

प्रेम कुमार की सफाई: मृत और प्रवासी मतदाताओं की सफाई जरूरी

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण क दौरान अब तक 18 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं और 26 लाख व्यक्ति अस्थायी रूप से प्रदेश से बाहर चले गए हैं. इलेक्शन कमीशन अच्छा काम कर रही है. दो जिले ऐसे हैं, जहां पर जनसंख्यिकी पूरी तरह से बदल चुकी है. अगर उत्तर बिहार की बात करें, तो कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हिंदुओं की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. यह चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण से भारत में फर्जी तरीके से रह रहे लोगों पर अंकुश लग सकेगा. इससे राजद और कांग्रेस की दुकानें बंद होंगी. विरोधी दलों को इलेक्शन कमीशन का साथ देना चाहिए. साथ ही, मैं मांग करता हूं कि पूरे देश में मतदाता पुनरीक्षण कराए जाएं, ताकि फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जा सके.

भाजपा का वार: फर्जी वोटरों पर कार्रवाई से क्यों तिलमिलाया विपक्ष?

भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में 52 लाख मतदाता फर्जी पाए गए हैं. अब जब ऐसे सभी फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि इन्हीं लोगों ने फर्जी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाया था. यह लोग फर्जी वोटिंग करते थे. आखिर आप लोग फर्जी मतदाताओं की पैरवी क्यों कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में पुनरीक्षण करके अच्छा कदम उठाया है. इससे विपक्ष के लोगों को मिर्ची लगी हुई है और यह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोकतंत्र में फर्जी मतदाताओं का क्या काम है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- Bihar Monsoon Session: बिहार विधानसभा में बवाल, काले कपड़े, कड़े सवाल और लोकतंत्र पर वार. एसआईआर की आड़ में वोट कटौती? विपक्ष ने खोला मोर्चा

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें