GST बदलाव से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, जनता को राहत से वोट बढ़ने की संभावना

Authored By: सतीश झा

Published On: Thursday, September 4, 2025

Last Updated On: Friday, September 5, 2025

GST Impact BJP Workers – जीएसटी बदलाव से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता को राहत.
GST Impact BJP Workers – जीएसटी बदलाव से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता को राहत.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election, 2025 ) से पहले GST में बदलाव से जैसे भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं को बूस्टर मिल गया हो. केंद्र सरकार के इस ताजा निर्णय से हर नागरिक को लाभ होने वाला है. ऐसे में पार्टी को लगता है कि वह बिहार की जनता के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्र सरकार के निर्णय को लेकर जाएगी, तो उसे चुनावी लाभ मिलेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन सुधारों से आम जनता को सीधी राहत मिली है, जिसका असर आने वाले चुनावों में वोटों के इजाफे के रूप में देखने को मिल सकता है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Friday, September 5, 2025

जीएसटी परिषद ने बड़ा फैसला लेते हुए माल एवं सेवा कर (GST) में व्यापक सुधारों को मंजूरी दे दी है. (GST Impact BJP Workers) नई व्यवस्था के तहत अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे—5 फीसदी और 18 फीसदी. यह नई टैक्स संरचना 22 सितंबर से लागू होगी. बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitanraman) ने स्पष्ट किया कि पहले की तरह अलग-अलग कई स्लैब नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि टैक्स प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

भाजपा नेताओं का तर्क है कि केंद्र सरकार लगातार कर प्रणाली को सरल बनाने और आम उपभोक्ता को राहत पहुँचाने की दिशा में काम कर रही है. जीएसटी दरों में कमी और आवश्यक वस्तुओं पर छूट ने न केवल महंगाई का बोझ कम किया है, बल्कि जनता में सकारात्मक संदेश भी भेजा है.

क्या बदलेगा?

  • अब सभी वस्तुएं और सेवाएं या तो 5% या 18% स्लैब में आएंगी.
  • जीएसटी दरों में एकरूपता आने से कारोबारियों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी.
  • जटिल टैक्स ढांचे की जगह आसान और समझने योग्य व्यवस्था लागू होगी.

इन उत्पादों के घटाए गए जीएसटी

जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया :

  • हेयर ऑयल, साबुन, साइकिल पर जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है.
  • 350 सीसी या उससे कम क्षमता वाली छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.
  • बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.
  • सभी ऑटो पार्ट्स पर 18 फीसदी की एक समान दर लागू की गई है.
  • तिपहिया वाहनों पर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.
  • मानव निर्मित रेशे पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और मानव निर्मित धागे पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
  • सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और अमोनिया पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है.

सरकार की दलील

सरकार का कहना है कि इस सुधार से न केवल कारोबारियों को अनुपालन में आसानी होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी फायदा पहुंचेगा. टैक्स चोरी पर रोक लगेगी और राजस्व संग्रहण अधिक पारदर्शी होगा.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और इस पर सवाल उठाना नकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है. पीयूष गोयल ने कहा, “दुख की बात है कि राहुल गांधी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का पहली तिमाही में 7.8% की वृद्धि दर हासिल करना खुशी, आनंद और उत्सव का विषय है. लेकिन वे भारत को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहते हैं. यह कुछ लोगों की नकारात्मक सोच है और मैं इस तरह की नकारात्मकता की निंदा करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की यही नकारात्मक सोच उनकी मौजूदा स्थिति की वजह है. देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ खड़ी है और सरकार के आर्थिक सुधारों को समर्थन दे रही है.

आम और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और राहुल गांधी से जुड़े नेताओं ने जीएसटी में कटौती का विरोध किया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ निश्चय के चलते आम और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल पाई. गिरिराज सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मध्यम वर्ग और आम जनता के लिए रोटी, कपड़ा, मकान और स्वास्थ्य जैसे सभी क्षेत्रों में राहत दी है. यह निर्णय जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.”
भाजपा नेताओं का मानना है कि केंद्र सरकार के सुधारात्मक कदमों से जनता को सीधी राहत मिलेगी और विपक्ष के विरोध का कोई आधार नहीं है.

यह कदम आम लोगों को सीधी राहत देने वाला

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने जीएसटी (GST) दरों में हालिया सुधार पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से देश की जनता से जो वादा किया था, उसे महज 20 दिनों के भीतर पूरा कर दिखाया. ब्रजेश पाठक ने कहा, “दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी लगभग समाप्त या कम कर दिया गया है. मध्यम वर्गीय परिवार जो एसी, एलसीडी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसी चीजें खरीदते थे, उन पर भी जीएसटी दरों में कमी आई है। यह जनता के लिए एक बड़ा तोहफा है.”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम आम लोगों को सीधी राहत देने वाला है और इससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.

ये है वर्तमान विधानसभा का गणित

गुट / पार्टी सदस्य संख्या
एनडीए (NDA) 131
भाजपा 80
जद (यू) 45
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) 4
निर्दलीय 2
इंडिया ब्लॉक 111
राजद 77
कांग्रेस 19
भाकपा (माले) 11
माकपा 2
भाकपा 2

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ‘बिहार बंद’, भाजपा के दिग्गज नेता सड़क पर उतरे



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें