IRCTC भ्रष्टाचार केस: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर दिल्ली कोर्ट ने तय किए आरोप

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, October 13, 2025

Last Updated On: Monday, October 13, 2025

IRCTC घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर दिल्ली कोर्ट का बड़ा फैसला.
IRCTC घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर दिल्ली कोर्ट का बड़ा फैसला.

IRCTC होटल घोटाले मामले में लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. यह मामला रांची और पुरी स्थित दो होटलों के टेंडर आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, October 13, 2025

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार (IRCTC Case) मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित अन्य आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने इन सभी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120B (षड्यंत्र रचना) के तहत आरोप तय किए हैं. साथ ही, लालू यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act) के तहत भी मुकदमा चलेगा.

यह मामला उस समय से जुड़ा है जब लालू यादव रेल मंत्री थे और रांची व पुरी के आईआरसीटीसी होटलों (IRCTC Hotel Tender) के टेंडर आवंटन में कथित रूप से अनियमितताएं हुई थीं. आरोप है कि इस सौदे के बदले लालू परिवार को जमीन के रूप में लाभ पहुंचाया गया. अदालत ने अब सभी आरोपियों को मुकदमे का सामना करने का आदेश दिया है, जिससे लालू परिवार की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं.

कोर्ट ने तय किए आरोप

24 सितंबर को विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 29 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. सोमवार को राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने फैसला सुनाते हुए लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आइआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार (IRCTC Hotel Bhrashtachar) मामले में आईपीसी की धारा 420, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत आरोप तय किए हैं.

क्या है IRCTC भ्रष्टाचार मामला?

बता दें कि यह केस रांची और पुरी में बने दो आइआरसीटीसी होटलों के टेंडर आवंटन में हुई कथित गड़बड़ी से जुड़ा है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने होटल ठेके के बदले अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन के सौदे करवाए. बताया गया कि लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहे. इसी के साथ, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में भी आज अदालत लालू प्रसाद यादव पर आरोप तय कर सकती है. गौरतलब है कि यह फैसला ऐसे समय आया है जब बिहार में अगले महीने विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में आरजेडी को चुनाव में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें :- Bihar Election 2025: NDA के सभी दलों में बनी सहमति, चिराग पासवान ने दिए संकेत

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें