बिहार: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए, यहां जानें पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, September 18, 2025

Last Updated On: Thursday, September 18, 2025

Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna 2025
Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna 2025

Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए नई सौगात का ऐलान किया है. अब मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna) का लाभ इंटर पास के साथ-साथ कला, विज्ञान और वाणिज्य से स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को भी मिलेगा. यह कदम युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, September 18, 2025

Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna 2025: बिहार में बेरोजगारी हमेशा से एक गंभीर चुनौती रही है और चुनावी मुद्दा भी. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्य के युवाओं को बड़ी राहत देने की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna) का दायरा बढ़ा दिया गया है. पहले यह योजना केवल इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों तक सीमित थी, लेकिन अब स्नातक पास बेरोजगार युवा भी इसके दायरे में शामिल होंगे. सरकार का मानना है कि इस कदम से लाखों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा और राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में नई उम्मीद जगेगी.

गौरतलब है कि बीते दिनों नीतीश कुमार सात निश्चय योजना (7nishchay yuvaupmission Bihar gov) के तहत बिहार के युवाओं को क्रेडिट कार्ड (Bihar Student Credit Card Scheme) देकर उनके भविष्य को संवारने की पहल की. इससे अब तक लाखों विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं. 15 अगस्त को उन्होंने बिहार के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षाओं में लगने वाली मोटी फीस को ही माफ नहीं किया बल्कि पीटी के लिए मात्र सौ रुपये निर्धारित कर दिए. उनके इस घोषणा से बिहार के गरीब से गरीब युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलने लगा है. 

युवाओं के लिए सीएम ने की बड़ी घोषणा 

सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है “नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है. आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी/रोजगार प्राप्त कर सकें.

https://x.com/NitishKumar/status/1968517889121460343

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार की सात निश्चय योजना (7 nischay yojana bihar) के अंतर्गत चल रही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का दायरा अब और बढ़ा दिया गया है. पहले यह योजना केवल इंटर पास युवाओं तक सीमित थी, लेकिन अब कला, विज्ञान और वाणिज्य स्नातक पास बेरोजगार युवक-युवतियों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसका मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा पढ़े-लिखे युवाओं को आर्थिक सहयोग और रोजगार से जुड़ने का मौका मिल सके.

कहां और कैसे करें आवेदन | Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna Bihar apply online

Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna apply online का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाकर नया पंजीकरण करना होगा.

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर मौजूद ‘नया पंजीकरण’ (New Registration) विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें.
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें. मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करके खुद को वेरिफाई करें.
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा. इसके साथ ही यूज़र नेम और पासवर्ड आपके मोबाइल और ईमेल पर भेज दिया जाएगा.
  • अब इन विवरणों का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी वाले पृष्ठ पर मांगी गई सभी डिटेल्स सही-सही दर्ज करें.
  • आगे बढ़ने के लिए ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें और अपनी पसंद की योजना चुनें.
  • आवेदन फॉर्म में बाकी आवश्यक जानकारी भरें और घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर सबमिट करें.
  • अगर आवेदन के दौरान किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 18003456444 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.

Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojna Eligibility

20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु कोशिश कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता मिलेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. 

बिहार में बेरोजगारी और सरकार की चुनौती

बिहार में बेरोजगारी लंबे समय से एक गंभीर मुद्दा रहा है. चुनावों में यह हमेशा चर्चा का केंद्र भी रहा है. ऐसे में नीतीश सरकार का यह फैसला युवाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस योजना से स्नातक पास लाखों बेरोजगारों को सीधा फायदा मिलेगा. साथ ही युवाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और उन्हें रोजगार की तलाश में आर्थिक सुरक्षा मिलेगी.

सरकार का दावा है कि इस पहल से बिहार के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे, कौशल के जरिए अपनी पहचान बनाएंगे और राज्य व देश के विकास में अहम योगदान दे सकेंगे. 

यह भी पढ़ें :- Mukhyamantri mahila rojgar yojana 2025: Bihar election के बीच महिलाओं के लिए सरकार का तोहफा, ऐसे करें आवदेन

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें