सीट बंटवारे पर NDA में भी चर्चा शुरू, मंत्री ने JDU को लेकर कह दी ये बात

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, September 3, 2025

Last Updated On: Wednesday, September 3, 2025

NDA Seat Sharing JDU चर्चा पर मंत्री का बयान.
NDA Seat Sharing JDU चर्चा पर मंत्री का बयान.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025 )में सत्ता और विपक्ष में सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी दलों में बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. एनडीए (NDA) में भाजपा (BJP), जदयू (JDU) और लोजपा (LJP) को लेकर बातचीत होना, तो दूसरी ओर महागठबंधन (INDIA) में राजद (RJD), कांग्रेस (Congress) सहित वामदलों के बीच कई बैठक हो चुकी है. जिस प्रकार से बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने JDU को बड़े भाई की भूमिका की बात कह दी. इसको लेकर सहयोगी दलों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आएंगी ही.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Wednesday, September 3, 2025

NDA Seat Sharing JDU: दरअसल, NDA में भी सीट बंटवारे को लेकर सियासी हलचल तेज है. JDU नेताओं ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद (CM of Bihar) के उम्मीदवार के साथ ही अधिक सीट की मांग करना शुरू कर दिया है. भाजपा की ओर से बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मुलाकात के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने की सहमति बन चुकी है. ऐसे में जदयू कोटे से सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने नया राग अलाप कर सियासी बहस को हवा दी है.

जदयू रहे बड़े भाई की भूमिका में

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Sharavan Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बैठक चल रही है, जहां तय होगा कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी. मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि बिहार में जदयू हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रही है और आगे भी इसी भूमिका में रहेगी. उन्होंने बिहार बंद को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों युवराज (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) को सोने की चम्मच से दूध पिलाया गया है, मगर उन्होंने बिहार को शर्मसार किया है. प्रधानमंत्री (PM Modi) की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई, जिससे बिहार की जनता आहत है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

और तो और, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मरीन ड्राइव (Marin Drive in Patna) पर डांस करने के मुद्दे पर भी श्रवण कुमार ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इतना विकास किया है कि अब किसी को विदेश जाकर डांस करने की जरूरत नहीं है. पटना का मरीन ड्राइव इतना विकसित है कि तेजस्वी वहीं उत्साहित होकर डांस कर रहे थे.

चिराग ने पहले ही कह दी थी अपनी बात

कुछ माह पहले ही लोकशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कह दिया था कि उनकी पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कल यानी 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में उनकी एक सभा का आयोजन भी किया जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चिराग की ओर से प्रेशर पॉलिटिक्स किया जा रहा है. ताकि जब एनडीएम में सीटों का बंटवारा हो तो भाजपा और जदयू के बाद नंबर तीन पर उन्हें सीटों की हिस्सेदारी मिले.

20 सीट की मांग की है जीतन राम ने

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) की ओर से 20 सीट की मांग की गई है. उनका कहना है कि आम लोगों की मांग भी है और मैं भी कहता हूं कि हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए एनडीए के मन में अगर हमारे लिए सहानुभूति है, तो हमें कम से कम 20 सीटें बिहार विधानसभा चुनाव में दें.

भाजपा कर रही है मंथन

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई स्तर की सर्वे रिपोर्ट आ चुकी है. सर्वाधिक महत्वपूर्ण चर्चा सीट शेयरिंग से संबंधित है. पार्टी सूत्रों की माने तो मजबूत और कमजोर क्षेत्रों के साथ अदला-बदली वाली सीटें भी लगभग चिह्नित हो चुकी हैं. अब आगे घटक दलों को इसके लिए सहमत कराने की चुनौती है. बैठक में उसका उपाय ढूंढ़ा जाएगा. सत्ता विरोधी लहर और निष्क्रिय विधायकों का टिकट काटे जाने के बाद पेश आने वाली चुनौतियों से निपटने की भी इस बैठक में रणनीति बनेगी. उन मुद्दों का आकलन होगा, जिनको लेकर चुनाव में आगे बढ़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी का भावुक संबोधन, मां पर की गई टिप्पणी को बताया देश की बेटियों का अपमान



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें