तेजस्वी का वार: अब जनता नहीं, सरकार बनाती है वोटर, नीतीश की चुप्पी और सदन की गरिमा पर सवाल

तेजस्वी का वार: अब जनता नहीं, सरकार बनाती है वोटर, नीतीश की चुप्पी और सदन की गरिमा पर सवाल

Authored By: Nishant Singh

Published On: Wednesday, July 23, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला, बोले अब जनता नहीं, सरकार बनाती है वोटर, नीतीश की चुप्पी और सदन की गरिमा को लेकर उठे गंभीर सवाल.
तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला, बोले अब जनता नहीं, सरकार बनाती है वोटर, नीतीश की चुप्पी और सदन की गरिमा को लेकर उठे गंभीर सवाल.

बिहार की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है, और इस बार वजह बने हैं तेजस्वी यादव के तीखे बयान. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि “अब सरकार खुद मतदाता चुन रही है.” यानी पहले जनता सरकार बनाती थी, अब सरकार ही तय कर रही है कि कौन वोट देगा. तेजस्वी ने मतदाता सूची से लाखों नाम हटाने की आशंका जताई और विधानसभा में बीजेपी, उपमुख्यमंत्री और नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा. ये बयान नहीं, एक सियासी चिंगारी है, जो बिहार की राजनीति में आग भड़का रही है.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

Tejaswi’s Attack: बिहार की सियासत में भूचाल तब आ गया जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा बयान दे डाला, जिसने सत्ता पक्ष की चूलें हिला दीं, “अब सरकार मतदाता चुन रही है.” जी हां, जहां कभी जनता सरकार बनाती थी, अब सरकार खुद तय कर रही है कि किसे वोट देने का हक़ मिलेगा. तेजस्वी का आरोप है कि मतदाता सूची की आड़ में लाखों नाम हटाए जा सकते हैं. विधानसभा से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक तेजस्वी ने बीजेपी से लेकर उपमुख्यमंत्री तक पर तीखे तीर चलाए और नीतीश कुमार पर भी करारा तंज कसा. ये सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति का उबाल है, जिसकी आंच पूरे देश में महसूस हो रही है.

लोकतंत्र पर वार या मतदाता पर नियंत्रण?

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मतदाता सूची परीक्षण को लेकर एक बार फिर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले मतदाता सरकार चुनते थे, अब सरकार मतदाता चुन रही है.

पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत लोगों के भी नाम कटे तो करीब सात से आठ लाख लोगों के नाम काट दिए जाएंगे. उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने बयान दिया कि बिहार में बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के वोटर्स हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया कि ऐसी कोई बात उसमें नहीं लिखी गई है. विदेश की चर्चा तक नहीं है.

तेजस्वी यादव का वार “सरकार चुन रही है मतदाता”

इस दौरान उन्होंने विधानसभा को लेकर भी चर्चा की. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे सदन में बोल रहे थे, तब उपमुख्यमंत्री ने भी कमेंट किए. उन्होंने कहा कि मैं तो अध्यक्ष की अनुमति से बोल रहा था. उपमुख्यमंत्री का बयान भी अमर्यादित है. सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा, तो कौन बोलेगा? सदन में अगर सवाल नहीं पूछे जाएंगे, तो जवाब कौन देगा?

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि विधानसभा में सदन के नेता और विरोधी दल के नेता बोल रहे थे, तब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बीच में क्यों बोले? हम लोगों को लगता है कि अगर सभी पार्टियों के नेता एसआईआर पर बोलते हैं, तो इस विषय पर चर्चा होती.

नीतीश पर तंज- ‘समझ भी रहे थे या नहीं?’

उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के लोगों की तरफ से हल्की राजनीति की गई. उन्होंने कहा कि ये लोग सदन की गरिमा गिराते हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री को फटकार लगाई और साफ कहा कि सदन मैं चलाऊंगा.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे समझ भी पा रहे थे या नहीं कि सदन में किस विषय को लेकर बात हो रही है. मुझे उनसे सहानुभूति है. वे आज भी अपनी पुरानी बातों को दोहराते रहे. उन्होंने विधायक भाई वीरेंद्र के बयान को सही बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. उन्होंने सही ही तो कहा है कि सदन किसी की बपौती नहीं है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- बिहार विधानसभा में मतदाता सूची पर संग्राम: पुनरीक्षण पर मचा सियासी बवाल, फर्जी वोटर बनाम वोटबंदी का खेल

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें