JNU Election Result 2025: ‘लेफ्ट’ फिर साबित हुए ‘राइट’, जानिये आखिर क्यों 1 सीट जीतकर खुश है ABVP

JNU Election Result 2025: ‘लेफ्ट’ फिर साबित हुए ‘राइट’, जानिये आखिर क्यों 1 सीट जीतकर खुश है ABVP

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, April 28, 2025

Updated On: Monday, April 28, 2025

JNU Election Result 2025: 'लेफ्ट' फिर साबित हुए 'राइट', जानिये आखिर क्यों 1 सीट जीतकर खुश है ABVP

JNU Election Result 2025: लेफ्ट गठबंधन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव 2024-25 में 4 में से तीन पदों पर कब्जा करके अपना दबदबा बरकरार रखा.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, April 28, 2025

JNU Election Result 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (Jawaharlal Nehru University Students’ Union) चुनाव 2025 का परिणाम सामने आ गया है. इस चुनाव में भी एक बार फिर लेफ्ट गठबंधन (Left Coalition) ने दबदबा बरकरार रखा है. लेफ्ट गठबंधन को अध्यक्ष समेत तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने एक पद पर जीत दर्ज की. इस तरह जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर लेफ्ट दरअसल राइट साबित हुआ है.

ABVP के खाते में संयुक्त सचिव का पद

रविवार को देर शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 (जेएनयूएसयू चुनाव 2025) का परिणाम आया तो ABVP को झटका लगा और लेफ्ट गठबंधन ने दबदबा बरकरार रखा है, लेफ्ट गठबंधन को अध्यक्ष समेत तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि ABVP ने एक पद पर जीत दर्ज की. ABVP ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा. ABVP के वैभव मीना को संयुक्त सचिव (ज्वॉइंट सेक्रेटरी) चुना गया. ABVP का 4 में से सिर्फ एक ही पद पर संतोष करना पड़ा. वहीं, ABVP ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए वामपंथ के गढ़ में भगवा लहराया है.दरअसल, ABVP ने 42 काउंसलर सीटों में से 23 पर कब्जा जमाया है. यह बड़ी बात है.

तीन सीटों पर लेफ्ट गठबंधन को मिली कामयाबी

एआईएसए के नितीश कुमार को प्रेसिडेंट घोषित किया गया, डीएसएफ की मनीषा को वाइस-प्रेसिडेंट चुना गया, डीएसएफ की मुन्तेहा ने महासचिव (जेनरल सेक्रेटरी) का पद जीता. वहीं, करीब एक दशक में पहली बार ABVP ने जेएनयूएसयू के सेंट्रल पैनल में वापसी की है, जो 2016 से लगातार वामपंथी संघ का गढ़ रहा है. यह तब हुआ जब यूनाइटेड लेफ्ट – एआईएसए और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने इस साल के चुनाव में अलग-अलग रास्ते अपनाए.

ABVP के लिए भी आई खुशी की बात

उधऱ, जेएनयू के विभिन्न स्कूलों और केंद्रों में एबीवीपी के प्रदर्शन की बात करें तो स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में 5 काउंसलर पदों में से 2 सीटों पर विद्यार्थी परिषद की विजय हुई है. स्कूल ऑफ सोशल साइंस की 5 काउंसलर सीटों में से 2 सीटों पर विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की है.

25 अप्रैल को हुए थे चुनाव

गौरतलब है कि चुनाव में एआईएसए ने डीएसएफ के साथ एक पैनल बनाया, जबकि एसएफआई ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन के साथ गठबंधन किया था.
25 अप्रैल को हुए चुनाव में 7,906 पात्र छात्रों में से 5,500 ने मतदान किया था.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण