‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिया एकजुटता का संदेश
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, August 30, 2025
Last Updated On: Saturday, August 30, 2025
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर उन्होंने वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाई और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, August 30, 2025
Akhilesh Yadav Voter Adhikar Yatra: बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने विपक्षी एकजुटता को और मजबूत कर दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा में 30 अगस्त को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए. यह यात्रा मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक का बड़ा अभियान है. यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 16 दिनों में लगभग 20 जिलों से होकर गुजरते हुए 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसका समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा.
एकजुटता का संदेश देने की कोशिश
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ इंडिया ब्लॉक द्वारा शुरू की गई है, जिसमें वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी का मुद्दा उठाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से इंडिया ब्लॉक की एकजुटता को दर्शाया गया है.
कई दिग्गज नेता साथ दिखाई दिए
- कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जन अधिकारों की रक्षा के लिए जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने क्रांति ला दी है. आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए और ‘वोट चोरी‘ के खिलाफ आवाज बुलंद की. जय लोकतंत्र.”
- कांग्रेस पार्टी ने कुछ अन्य फोटो भी शेयर की, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य के साथ अन्य नेता दिखाई दिए.
सासाराम से शुरू हई ‘वोटर अधिकार यात्रा’
वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरी है और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा कर एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.
इस यात्रा को लेकर इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों का दावा है कि बिहार की जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ है. राहुल गांधी ने जो एसआईआर और वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, इस पर जनता का समर्थन है.
वहीं, एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने इस यात्रा को धोखा यात्रा करार दिया है. भाजपा-जदयू और अन्य पार्टियों ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते 20 साल में डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है. जनता इंडिया ब्लॉक के झूठ का जवाब विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए देगी.
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी यात्रा पर अभद्र टिप्पणी से पटना में BJP-Congress कार्यकर्ताओं की झड़प