10 Most Beautiful Women: दुनिया की 10 ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और मॉडल, इनमें एक भारतीय भी है शामिल; देखें सुंदरियों की तस्वीरें
10 Most Beautiful Women: दुनिया की 10 ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और मॉडल, इनमें एक भारतीय भी है शामिल; देखें सुंदरियों की तस्वीरें
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, March 8, 2025
Updated On: Saturday, March 8, 2025
10 Most Beautiful Women: क्या आप जानते हैं दुनिया की 10 खूबसूरत महिलाओं और युवतियों के बारे में, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, March 8, 2025
10 Most Beautiful Women: खूबसूरती को शब्दों और वाक्यों में नहीं बांधा जा सकता है. सुंदरता व्यक्ति की आंखों में होती है. एक नजरिया किसी को खूबसूरत बनाता है. शारीरिक खूबसूरती की बात करें तो वह कई बातों पर निर्भरत करता हैं. बाल, गाल और संपूर्ण शरीर के अलावा खुश रहना और खुशी बांटना भी खूबसूरती के दायरे में आता है. इसी तरह सादगी, नम्रता और आत्मविश्वास भी खूबसूरती का रंग है. लोगों के दिल में जगह बनाना खूबसूरती है और अच्छी सोच रखना भी खूबसूरतीके दायरे में आता है. इस सबके साथ एक अच्छा इंसान होना भी खूबसूरती है. बावजूद इसके शारीरिक खूबसूरती को अधिक महत्व दिया जाता है. इस स्टोरी में हम जानते हैं कि दुनिया की 10 खूबसूरत महिलाओं के बारे में.
टॉप 10 सुंदरियों की पूरी लिस्ट
जॉडी कोमर (Jodie Comer)

Jodie Comer
वर्ष 2022 में ब्रिटेन स्थित प्लास्टिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा ने जोडी कॉमर को स्टडी के हिसाब से दुनिया के सबसे खूबसूरत महिला चेहरे के लिए चुना. इसमें अभिनेत्री जेंडाया दूसरे और मॉडल बेला हदीद को क्रमशः तीसरे स्थान पर रखा गया था. ब्रिटिश अभिनेत्री जॉडी कोमर को गोल्डन रेशियो के अनुसार सबसे खूबसूरत महिला के रूप में स्थान दिया गया है. उनके चेहरे का स्कोर 94.52% है.
गायिका जेंडाया (Singer Zendaya)

Singer Zendaya
अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर ज़ेंडाया (Zendaya) को उनकी खूबसूरती और ग्रेस के लिए जाना जाता है. उनके चेहरे का स्कोर 94.37% है. 2010 में अमेरिकी अभिनेता, गायिका और डांसर ज़ेंडाया ने टेलीविज़न पर अपना करियर शुरू किया. इस दौरान वह किशोरी थीं. इसके बाद उन्होंने डिज़नी चैनल पर हास्य भूमिकाओं से शुरुआत की. ज़ेंडाया ने अपना पहला सिंगल “स्वैग इट आउट” (2011) रिलीज़ किया. उनके पहले पूर्ण एल्बम, ज़ेंडाया (2013) में हिट गाना “रीप्ले” शामिल था. जेंडाया ने कई डिज़नी मेड-फॉर-टीवी फ़िल्मों में भी अभिनय किया, जिनमें फ़्रेनेमीज़ (2012) और ज़ैप्ड (2014) शामिल हैं. वह खूबसूरती के लिहाज से दूसरे स्थान पर हैं.
सुपर मॉडल बेला हदीद (Super Model Bella Hadid)

Super Model Bella Hadid
अमेरिकी सुपर मॉडल बेला हदीद फिलीस्तीन से संबंध रखती हैं. उनके पिता फिलीस्तीन नागरिक हैं. वे लंबे समय से फिलीस्तीन को लेकर प्रदर्शनों में भी शामिल होती रहीं हैं. अमेरिकी मॉडल बेला हदीद लंबे समय से अपनी आकर्षक लुक्स के लिए मशहूर हैं. गोल्डन रेशियो के अनुसार उनका स्कोर 94.35% है. वह खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. इनकी खूबसरती वाकई लाजवाब है.
अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस बेयोंसे (US Singer Beyoncé)

US Singer Beyoncé
वर्ल्ड फेसम सिंगर और एक्ट्रेस बियोंस 2000 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. बियोंस के शुरुआती दौर की बात करें तो वे सैलून में लोगों के बाल काटने का काम करती थी. टेक्सास में जन्मी बियोंस को लग्जरी लाइफ पसंद है. उनके पास अच्छा खासा कार कलेक्शन, मैन्शन, याट, आइलैंड तक हैं. निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2008 में रैपर जे जेड से शादी की थी. अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस बेयोंसे का स्कोर 92.44% है. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास हमेशा लोगों को पसंद आता है. खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में उम्दा एक्टिंग की है.
पॉप सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे (Pop Singer Ariana Grande)

Pop Singer Ariana Grande
पॉपुलर अमेरिकन पॉप सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) अपने टैलेंट से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. पॉप सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे का गोल्डन रेशियो स्कोर 91.81% है. उनकी आकर्षक आंखें और चेहरा लोगों को एक नजर में अपनी ओर खींचता है. खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.
पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट (Singer Taylor Swift)

Singer Taylor Swift
अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. लोगों के बीच उनका क्रेज बहुत है. अमेरिकी सिंगर-गीतकार टेलर स्विफ्ट का गोल्डन रेशियो स्कोर 91.64% है. उनका क्लासिक लुक और आकर्षक फीचर्स उन्हें इस सूची में स्थान दिलाते हैं. 2022 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ने टेलर स्विफ्ट के एक गायक और आंत्रन्प्रेयोर के तौर पर उनकी क्षमताओं को समझने के लिए कोर्स लॉन्च किया था.
ब्रिटिश मॉडल जॉर्डन (Model Jourdan Dunn)

Model Jourdan Dunn
ब्रिटिश मॉडल जॉर्डन डन का स्कोर 91.39% है. वह अपने अनोखे फैशन सेंस और खूबसूरत चेहरे के लिए जानी जाती हैं. जॉर्डन शेरिस डन का जन्म 3 अगस्त 1990 को हुआ. उन्हें 2006 में हैमरस्मिथ प्राइमार्क में खोजा गया था और लंदन में द स्क्वाड मैनेजमेंट के साथ अनुबंधित किया गया था. वह 2007 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय रनवे पर दिखाई देने लगीं. फरवरी 2008 में, वह एक दशक से अधिक समय में प्रादा रनवे पर चलने वाली पहली अश्वेत मॉडल थीं.
यह भी पढ़ें: Nayanthara: अपने फैन्स से ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस नयनतारा, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पूरा मामला
किम कार्दशियन (Kim Kardashian)

किम्बर्ली नोएल कर्दाशियां
किम्बर्ली नोएल कर्दाशियां (Kimberly Noel Kardashian) एक अमेरिकी मीडिया सेलिब्रिटी, सोशलाइट, मॉडल और व्यवसायी हैं. वह पहली बार पेरिस हिल्टन की एक दोस्त और स्टाइलिस्ट के रूप में उभर कर मीडिया के सामने आई थीं. रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन का गोल्डन रेशियो स्कोर 91.28% है. उनका चेहरा और बॉडी टोन हमेशा चर्चा में रहते हैं. वह भारत भी आ चुकी हैं. दरअसल, वह मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत की शादी में शिरकत करने भारत आई थीं. पिछले साल अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ हुई, इसमें देश-दुनिया की कई हस्तियों ने भाग लिया. खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें: Anora Oscar Winning Film: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘अनोरा’ नोट करें पूरी डिटेल
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
दुनिया की 10 खूबसूरत महिलाओं में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शामिल हैं. उनकी ब्यूटी के चर्चे तो अक्सर आप उनके कोस्टार से सुनते ही रहते हैं. दीपिका का स्कोर 91.22% है. वह अपनी अनोखी खूबसूरती और आकर्षक मुस्कान के लिए जानी जाती हैं. वह एक सफल भारतीय एक्ट्रेस हैं. दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में शामिल होने वाली अकेली इंडियन एक्ट्रेस हैं. दीपिका पादुकोण ने हिंदी के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में पहली फिल्म की. तब से अबतक दीपिका ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने शाहरुख खान, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, इरफान खान समेत देश के नामी दिग्गज एक्टर के साथ काम किया है.
कोरियन मॉडल और अभिनेत्री होयोन जंग (HoYeon Jung)

अभिनेत्री होयोन जंग
दुनिया की 10 खूबसूरत महिलाओ में कोरियन मॉडल और अभिनेत्री होयोन जंग भी शामिल हैं. उनका स्कोर 89.63% है. “स्क्विड गेम” में उनकी भूमिका ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई. खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में वह 10वें स्थान पर हैं. अभिनेता होयोन जंग ने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट नेटफ्लिक्स श्रृंखला ‘स्क्विड गेम’ से रातोंरात मिली सफलता के बारे में खुलासा किया था. इसमें चौंकाने वाली बातें बताई थीं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सोशल मीडिया पर नई सनसनी Ragini Vishwakarma, पहले गोरखपुर तक में कोई नहीं जानता था और अब…
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।