Diljit Dosanjh विवाद के बीच Adnan Sami ने दिया बयान, भारत में पाक कलाकारों पर बैन का किया समर्थन
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Friday, September 26, 2025
Updated On: Friday, September 26, 2025
पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध का अदनान सामी ने समर्थन किया. उनका कहना है कि कलाकारों को अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने दिलजीत दोसांझ के उस विचार की आलोचना की कि कला की कोई सीमा नहीं होती, और देशभक्ति को प्राथमिकता बताया.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Friday, September 26, 2025
पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर कड़ा प्रतिबंध लगाया है. इस फैसले का सीधा असर बॉलीवुड और अन्य फिल्मों पर भी पड़ा है. इसी वजह से अभिनेता फ़वाद ख़ान की फिल्म आबीर गुलाल भारत में रिलीज़ नहीं हो पाएगी. वहीं, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदारजी 3 भी भारत में रिलीज नहीं की गई. इस फिल्म को केवल विदेशों में रिलीज किया गया, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर नजर आ रही हैं. इस फैसले ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काफी बहस और चर्चा छेड़ दी है. अब गायक अदनान सामी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
अदनान सामी ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गायक अदनान सामी ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध का समर्थन किया है और कहा है कि यह कदम जरूरी है. उनके बयान से ऐसा लगा कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर भी अप्रत्यक्ष टिप्पणी की है. दरअसल, ग्रैमी विद रिकॉर्डिंग अकादमी के अध्यक्ष पनोस को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा था कि कला और कलाकारों की कोई सीमा नहीं होती. उन्होंने यह भी कहा कि देशों के बीच युद्ध या तनाव जैसी चीज़ों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. दिलजीत का मानना है कि संगीत देशों को जोड़ने का माध्यम है और वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वे प्यार फैलाने वाले काम का हिस्सा हैं.
अदनान सामी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति और राष्ट्रवाद दो अलग बातें हैं. उनके मुताबिक, एक कलाकार हमेशा अपने देश का होता है. कलाकार भले ही किसी राजनीतिक विचारधारा से न जुड़ा हो, लेकिन वह देशभक्त ज़रूर होता है. उन्होंने समझाया कि अगर कोई कहे कि कलाकार किसी राजनीतिक सोच का हिस्सा नहीं है, तो यह बात मान ली जा सकती है, क्योंकि किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता, लेकिन एक कलाकार अपने देश से जुड़ा होता है और उसे अपने घर यानी देश के साथ खड़ा होना चाहिए तथा उसकी सुरक्षा में योगदान देना चाहिए.
‘देश ही कलाकार का असली घर है’
अदनान सामी ने कहा कि देश एक कलाकार के लिए घर जैसा होता है. अगर कोई आपके घर में दखल देने आए, तो स्वाभाविक है कि आप उसका विरोध करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कहना गलत है कि कलाकार की कोई सीमा नहीं होती. कला की भी एक सीमा होती है, और कलाकार अपने देश से ही जुड़ा होता है. अदनान ने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी कलाकार दूसरे के घर में नहीं रह सकता, उसे अपने घर में ही रहना होता है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि कलाकार का देश ही उसका घर है और अगर कोई कलाकार अपने देश के लिए खड़ा होता है, तो वह उसके सम्मान के योग्य है.
अदनान सामी ने पाकिस्तानी कंटेंट पर लगे बैन को लेकर कहा कि इस समय सबसे बड़ा मुद्दा हमारा देश है, जिस पर हमला हुआ है और जिसे खतरा है. ऐसे हालात में हमें अपने घर की रक्षा के लिए खड़ा होना होगा और एकजुट रहना होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वह बोर्डिंग स्कूल में पले-बढ़े हैं और वहां चाहे कुछ भी हो, सभी छात्र मिलकर शिक्षकों के खिलाफ खड़े हो जाते थे, क्योंकि यह उनकी आचार संहिता थी. अदनान ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि कोई भी कलाकार इससे ऊपर नहीं हो सकता. अगर कलाकार सरकार से सुरक्षा और सुविधाओं की उम्मीद करते हैं, तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वे बाहरी खतरों का सामना करने में अपने देश का साथ दें. केवल यह कहना कि “हम नागरिक हैं इसलिए हमें सुविधाएँ चाहिए, लेकिन खतरे से लड़ना सरकार का काम है” सही नहीं है.
यह भी पढ़ें :- ‘Sardarji 3’ विवाद पर Diljit Dosanjh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘शूटिंग हमले से पहले हुई थी और मैच…’
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।