Apoorva Mukhija Profile: अपूर्वा मखीजा के बिंदास अंदाज, कमाई, पढ़ाई और शौक के बारे में जानिये, कहां से होती है इतनी कमाई

Apoorva Mukhija Profile: अपूर्वा मखीजा के बिंदास अंदाज, कमाई, पढ़ाई और शौक के बारे में जानिये, कहां से होती है इतनी कमाई

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, March 14, 2025

Updated On: Friday, March 14, 2025

Apoorva Mukhija Profile: के बिंदास अंदाज, कमाई, पढ़ाई और शौक के बारे में जानिये, कहां से होती है इतनी कमाई

Apoorva Mukhija Profile : अपूर्वा मुखीजा की कुल संपत्ति (Net Worth) ₹70 से 85 लाख रुपये आंकी गई है. उनकी कमाई के मुख्य स्रोत सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, March 14, 2025

Apoorva Mukhija Profile : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अपूर्वा मुखीजा (Social media influencer and actress Apoorva Mukhija) आखिरकार एक महीने के गैप के बाद इंस्टाग्राम पर वापस आ गई हैं. इंडियाज गॉट लैटेंट में उनकी मौजूदगी को लेकर विवाद हुआ था. इस एपिसोड में कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) भी शामिल थे. शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया था, जिसके कारण कड़ी आलोचना हुई थी. मंच पर अपूर्वा मखीजा भी बैठी थीं और उन्होंने भी आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. इस बीच 13 मार्च को अपूर्वा ने अपने प्रसारण चैनल पर एक गुप्त संदेश पोस्ट करके अपनी चुप्पी तोड़ी. दरअसल, पिछले महीने मोस्ट पॉपुलर शोज में शुमार हो चुका इंडियाज गॉट लैटेंट (India’s Got Latent) विवादों में छा गया था. अश्लील कॉमेडी के चलते समय रैना (Samay Raina) को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. रीबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. रणवीर इलाहाबादिया भी कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं.

दीवारों के भी कान होते हैं

एक महीने बाद इंटाग्राम पर वापस लौटी अपूर्वा मखीजा ने लिखा- ‘दीवारों के भी कान होते हैं’ हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने फैन्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक और संदेश पोस्ट किया- ‘धन्यवाद’ इससे पहले, रिबेलियंस नामक चैनल पर उनका आखिरी संदेश 10 फरवरी को था, जो रणवीर इलाहाबादिया की सार्वजनिक माफ़ी के साथ मेल खाता था. उस समय उन्होंने पोस्ट किया था- मुझे अभी ऐसा नहीं होना चाहिए.

विवादित वीडियो यूट्यूब से हटाए

बता दें कि कानूनी शिकंजा कसने के बाद इस विवाद के कारण अपूर्वा और रणवीर इलाहाबाद और अपूर्वा मखीजा इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए. यहां पर उन्होंने लिखित माफ़ी मांगी. NCW से भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा एपिसोड की सामग्री ने व्यापक आलोचना की गई थी, जिसके कारण YouTube से India’s Got Latent के सभी एपिसोड हटा दिए गए.

विवाद ने खींचा सबका ध्यान

उधर, इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद ने डिजिटल कंटेंट विनियमनों के बारे में चर्चाओं को भी तेज कर दिया. एक संसदीय समिति ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से ऑनलाइन कंटेंट, खासकर पॉडकास्ट और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सख्त दिशा-निर्देश पेश करने का आग्रह किया है, जिससे भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: 10 Most Beautiful Women: दुनिया की 10 ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और मॉडल, इनमें एक भारतीय भी है शामिल; देखें सुंदरियों की तस्वीरें

जानिये अपूर्वा के बारे में

  • अपूर्वा मखीजा उर्फ ‘रेबल किड’ की पढ़ाई पानीपत, दिल्ली और जयपुर में हुई है.
  • कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले वह डेल कंपनी में जॉब कर रही थीं.
  • अपूर्वा को इंस्टाग्राम पर करीब 27 लाख और यूट्यूब पर 5 लाख लोग फॉलो करते हैं.
  • अपूर्वा की स्कूली पढ़ाई पानीपत और दिल्ली से हुई.
  • 23 साल की अपूर्वा मखीजा फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी हैं.
  • छोटी सी उम्र में उन्होने कई बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैब किए हैं जिनमें गूगल, वन प्लस, मेबलिन, केट स्पेड और मिंत्रा भी शामिल हैं.
  • अपूर्वा मॉडल और एक्टर भी हैं.
  • वर्ष 2023 में आए वेब शो Who’s Your Gynac से एक्टिंग में डेब्यू किया था.
  • वर्ष 2024 में उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी के साथ रैंप वॉक भरी किया था.
  • अपूर्वा की की स्कूलिंग कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी, दिल्ली और दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत से हुई है.
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है.

यह भी पढ़ें: Aditi Sharma: टेलीविजन इंडस्ट्री में हुई एक रहस्यमय शादी का सनसनीखेज खुलासा, चौंक जाएंगे यह लव स्टोरी पढ़कर

कहां से होती है कितनी कमाई

  • इंस्टाग्राम (Instagram Ads & Sponsorships) – ₹2 लाख से ₹5 लाख प्रति पोस्ट
  • यूट्यूब (YouTube Ads & Sponsorships) – ₹5 लाख प्रति माह
  • ब्रांड कोलैबोरेशन (Brand Deals) – ₹10 लाख प्रति ब्रांड
  • वेब सीरीज और विज्ञापन (Acting & Ads) – ₹15 लाख से ज्यादा

यह भी पढ़ें: Stranger Things Season 5 release date : कब होगा स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 रिलीज? यहां जानें कास्ट, कहानी समेत अन्य डिटेल्स

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण