अरशद वारसी को आर्यन खान ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में काम करने के लिए कैसे किया राजी?, एक्टर ने किया खुलासा

Authored By: Galgotias Times Bureau

Published On: Wednesday, October 29, 2025

Updated On: Wednesday, October 29, 2025

Aryan Khan ने कैसे किया अरशद वारसी को ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में काम करने के लिए राजी? एक्टर ने किया खुलासा.

अरशद वारसी ने आर्यन खान की फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में गफूर के छोटे से रोल से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. उनका मानना है कि किसी किरदार को यादगार बनाने के लिए बड़ी भूमिका नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और अपने काम पर भरोसा ही असली ताकत होती है.

Authored By: Galgotias Times Bureau

Updated On: Wednesday, October 29, 2025

Aryan Khan: अरशद वारसी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में गफूर के छोटे से किरदार से ही सबका ध्यान खींच लिया. उनका यह कैमियो साबित करता है कि असर छोड़ने के लिए बड़ी भूमिका की जरूरत नहीं होती. आर्यन खान के निर्देशन में बनी इस बहुचर्चित फ़िल्म में अरशद का गैंगस्टर लुक और दमदार अभिनय दर्शकों के लिए सबसे यादगार पलों में से एक बन गया है. अभिनेता का कहना है कि किसी किरदार को प्रभावी बनाने के लिए आत्मविश्वास और आस्था बेहद जरूरी होती है. उनके अनुसार, जब एक कलाकार अपने काम पर भरोसा रखता है, तो वह छोटी भूमिका में भी बड़ा असर छोड़ सकता है.

अरशद वारसी ने बताया कैसे उन्होंने बिना सोचे आर्यन खान की फिल्म साइन कर ली

फ़िगरिंग आउट विद राज शमानी पॉडकास्ट में एक बातचीत के दौरान अरशद वारसी ने बताया कि उन्होंने आर्यन खान की फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में काम करने के लिए बिना सोचे-समझे तुरंत हामी भर दी.

अरशद ने कहा, ‘आर्यन ने मुझे फिल्म के लिए बुलाया और बताया कि बस एक या दो दिन का काम होगा. मैंने पूछा भी नहीं कि क्या करना है, बस कहा- हो गया, मैं कर रहा हूं. फिर उन्होंने बताया कि रोल एक गैंगस्टर का है, जो हर बार हीरो को बचाता है. मैंने तुरंत हां कह दी. ‘

बातचीत के दौरान अरशद ने शूटिंग का एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया, ‘मैंने आर्यन से मजाक में पूछा, जो नाव आ रही है जिसमें चार काले लोग हैं, वो कहां से आ रही है? उसने कहा, ‘सर, सोमालिया से. ’ जब मैंने सुना कि एक छोटी बोट सोमालिया से आ रही है, तो मुझे हंसी आ गई, लेकिन उसी वक्त समझ गया कि आर्यन बहुत क्लियर डायरेक्टर है. एक एक्टर के लिए ये जानना जरूरी नहीं कि बोट कहां से आई, बस सीन में सच्चाई दिखनी चाहिए. ‘

अरशद ने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत साफ सोच और रचनात्मक दृष्टि वाले निर्देशक हैं. ‘अगर उनकी कहानी और विजन समझ आ जाए तो आप दोनों एक ही दिशा में चलते हैं और अगर नहीं समझ आए तो बेहतर है चुपचाप उनकी बात सुनो.’

अरशद वारसी का खुलासा- ‘गफूर’ दोबारा लौट सकते हैं!

अरशद वारसी के फैंस के लिए खुशखबरी है, हो सकता है उनका पसंदीदा किरदार गफूर वापसी करे.

इंडिया टुडे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अरशद ने बताया, ‘आर्यन पहले ही कह चुके हैं कि वह मुझे दूसरे सीजन में वापस लाना चाहते हैं. वह बहुत क्लियर डायरेक्टर हैं, भले थोड़ा बेतरतीब लगें, लेकिन उन्हें पता होता है कि क्या चाहिए. मैंने उनसे कहा, ‘तुम्हें मुझे मनाने की जरूरत नहीं, मैं तुम्हारे लिए ये रोल वैसे ही कर दूँगा. ’

कैमियो रोल्स पर बात करते हुए अरशद ने कहा, ‘छोटे रोल्स भी बहुत असरदार हो सकते हैं, सिर्फ़ मेरे लिए नहीं, किसी के लिए भी. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस में बहुत छोटा रोल किया था, लेकिन लोग आज भी उन्हें याद रखते हैं. फर्क़ रोल की लंबाई से नहीं, बल्कि उस सीन को कितनी सच्चाई से किया है, इससे पड़ता है. ‘

अपने मज़ाकिया अंदाज में अरशद ने एक ड्रीम क्रॉसओवर का ज़िक्र भी किया. उन्होंने हँसते हुए कहा, ‘किसी ने कहा था कि सर्किट, गफूर, और डेढ़ इश्किया के बब्बन जैसे किरदारों को एक साथ जोड़ दो और बीच में जीतू को रख दो. सोचो, कितना पागलपन और मज़ेदार सफर होगा! पूरी इंडस्ट्री हिला देंगे हम!’

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बारे में

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक, महत्वाकांक्षा और अंदर की अफरातफरी को एक मज़ेदार और दिलचस्प अंदाज में दिखाती है. इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि रणवीर सिंह, राजकुमार राव, और सारा अली खान जैसे कई बड़े सितारे कैमियो में नजर आते हैं. यह प्रोजेक्ट आर्यन खान के निर्देशन की एक साहसिक और चर्चित शुरुआत मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें :- New Movie Releasing This Week (Friday, 31 October 2025): सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!

About the Author: Galgotias Times Bureau
गलगोटियाज टाइम्स एक अग्रणी समाचार संगठन है जो शिक्षा, अनुसंधान, राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह संस्थान न केवल समाचार प्रसारण में अग्रणी है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार/अलग करने वाली युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है। अपनी निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय समाचार संचार का प्रतिनिधित्व करता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण