विवादों से भरी है ‘मंदाकिनी’ की जिंदगी, कभी बोल्ड सीन से मचा दी थी सनसनी

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, July 29, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 29, 2025

Mandaakinee की जिंदगी विवादों से भरी रही, उनका बोल्ड सीन फिल्मों में खूब चर्चा में रहा और उन्होंने सनसनी मचा दी, जानिए उनकी कहानी.
Mandaakinee की जिंदगी विवादों से भरी रही, उनका बोल्ड सीन फिल्मों में खूब चर्चा में रहा और उन्होंने सनसनी मचा दी, जानिए उनकी कहानी.

बॉलीवुड की नीली आंखों वाली अभिनेत्री मंदाकिनी, 30 जुलाई को अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने फिल्म ‘'राम तेरी गंगा मैली' से रातोंरात शोहरत पाई, लेकिन बोल्ड सीन और दाऊद इब्राहिम से जुड़े विवादों ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. जानिए उनकी जिंदगी की पूरी कहानी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, July 29, 2025

30 जुलाई 1963 को जन्मी मंदाकिनी (Mandaakinee) यानी यास्मीन जोसेफ की कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और विवादास्पद हस्तियों में से एक है. 1985 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में बोल्ड सीन ने उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा किया, लेकिन यह शोहरत उनके लिए हमेशा कायम नहीं रही. इंडस्ट्री के उतार-चढ़ाव, दाऊद इब्राहिम से जुड़े अफवाहों और अचानक करियर से गायब होने की वजहों ने उन्हें रहस्यमयी बना दिया.

मंदाकिनी का जीवन एक फिल्मी कहानी जैसा रहा जिसमें ग्लैमर, विवाद, प्रेम और अंततः आध्यात्म की शरण है. आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं, कैसे एक चमकता सितारा विवादों में उलझकर गुमनामी की ओर चला गया, और फिर जीवन ने उन्हें योग और शांति के रास्ते पर ला खड़ा किया.

विवादों से भरी है ‘मंदाकिनी’ की कहानी

30 जुलाई 1963 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मीं यास्मीन जोसेफ से ‘मंदाकिनी’ बनने वाली इस अभिनेत्री की कहानी जितनी प्रेरणादायक है, उतनी ही विवादों से भरी रही. उनकी खूबसूरती, एक्टिंग और निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखा.

यास्मीन ने 22 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा. कम ही लोग जानते हैं कि उनका असली नाम यास्मीन है. फिल्म मेकर और एक्टर राज कपूर ने उन्हें स्क्रीन नेम ‘मंदाकिनी’ दिया. मंदाकिनी ने करियर की शुरुआत साल 1985 में आई बंगाली फिल्म ‘अंतारेर भालोबाशा’ से की. उसी साल ‘मेरा साथी’ के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. हालांकि, असली पहचान उन्हें राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली.

बोल्ड सीन से मचा दी थी सनसनी

इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन ने उस दौर में सनसनी मचा दी, जिसके लिए फिल्म को प्रशंसा के साथ-साथ विवादों का सामना भी करना पड़ा. मंदाकिनी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला.

रातोंरात बन गईं स्टार

‘राम तेरी गंगा मैली’ की सफलता ने मंदाकिनी को रातोंरात स्टार बना दिया. साल 1980 के दशक में उन्होंने ‘डांस-डांस’, ‘कमांडो’, ‘लोहा’, ‘जाल’, ‘प्यार के नाम कुर्बान’, ‘शानदार’, ‘सिंहासन’, ‘अग्नि’ और ‘जोरदार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनकी ज्यादातर फिल्में उनकी डेब्यू फिल्म जितनी सफलता नहीं पा सकीं. फिर भी, उनकी खूबसूरती और एक्टिंग छाई रही.

मंदाकिनी का करियर नहीं रहा है आसान

मंदाकिनी का करियर उतना आसान नहीं रहा. इंडस्ट्री में पुरुष-प्रधान माहौल ने उनके लिए कई चुनौतियां खड़ी की. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई और फिल्म के लिए हां कर लिया, लेकिन बाद में दूसरी अभिनेत्री को कम फीस के कारण चुन लिया गया. इस तरह की घटनाओं ने उनके करियर को प्रभावित किया.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से जुड़ा नाम

मंदाकिनी की जिंदगी का सबसे बड़ा विवाद तब शुरू हुआ, जब साल 1994 में उनकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें दुबई के शारजाह स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखते हुए वायरल हुईं. इन तस्वीरों ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. मीडिया में अफवाहें उड़ी कि मंदाकिनी और दाऊद के बीच प्रेम संबंध थे.

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दाऊद ने मंदाकिनी को कई फिल्मों में काम दिलवाने में मदद की थी. हालांकि, मंदाकिनी ने हमेशा इन अफवाहों का खंडन किया. दाऊद के साथ नाम जुड़ने का असर उनके करियर पर पड़ा. फिल्ममेकर्स ने उन्हें कास्ट करने में हिचक दिखाई और धीरे-धीरे उनका करियर ढलने लगा.

1996 में बॉलीवुड को कह दिया अलविदा

साल 1996 में उनकी आखिरी फिल्म ‘जोरदार’ रिलीज हुई, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.

साल 1990 में मंदाकिनी ने काग्युर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी की, जो एक पूर्व बौद्ध भिक्षु हैं. इस शादी के बाद मंदाकिनी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और एक सामान्य जीवन जीना शुरू किया. उनके दो बच्चे हैं, बेटा रब्बिल ठाकुर और बेटी इनाया. मंदाकिनी और उनके पति मुंबई में एक तिब्बती योग सेंटर चलाते हैं, जहां वे योग और ध्यान सिखाते हैं. मंदाकिनी ने बौद्ध धर्म को अपनाया और दलाई लामा की अनुयायी हैं. 26 साल बाद साल 2022 में मंदाकिनी ने अपने बेटे रब्बिल के साथ म्यूजिक वीडियो ‘मां ओ मां’ के जरिए कमबैक किया.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- वॉर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट, एक्शन से भरपूर होने वाली है फिल्म

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य मनोरंजन खबरें