फातिमा सना शेख और आर माधवन ने सुनाया पहली मोहब्बत से जुड़ा किस्सा, फैंस ने लुटाया प्यार

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, July 24, 2025

Last Updated On: Thursday, July 24, 2025

Fatima Madhavan Love Story ने साझा किया अपनी पहली मोहब्बत का प्यारा किस्सा, जिसे सुनकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटाया.
Fatima Madhavan Love Story ने साझा किया अपनी पहली मोहब्बत का प्यारा किस्सा, जिसे सुनकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटाया.

फातिमा सना शेख और आर माधवन ने अपनी फिल्म 'आप जैसा कोई' के प्रमोशन के दौरान मोहब्बत से जुड़ा किस्सा सुनाया था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. उस दौरान दोनों ने अपनी पहली मोहब्बत से जुड़ी दिलचस्प और मासूम यादें साझा कीं थी. जहां फातिमा ने बचपन की सीधी-सादी मोहब्बत को याद किया, वहीं माधवन ने उस दौर के रिश्तों की गहराई और गंभीरता को बयां किया था.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, July 24, 2025

Fatima Madhavan Love Story: फिल्म ‘आप जैसा कोई’ की जोड़ी फातिमा सना शेख और आर माधवन ने न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि रियल लाइफ में भी अपने दिल के जज्बातों से लोगों का दिल जीत लिया. एक इंटरव्यू में दोनों सितारों ने अपनी पहली मोहब्बत की मीठी और मासूम यादों को साझा किया था, जिसमें बचपन की सरलता, सच्चाई और उस दौर का गहरा प्यार झलकता है. दोनों की प्रेम कहानी फैंस को इतनी अच्छी लगी की वे सोशल मीडिया पर इंटरव्यू के क्लिप्स शेयर कर रहे हैं. 

फातिमा का सिंपल और सच्चा प्यार

  • दरअसल, आईएएनएस से बातचीत में ‘दंगल’ फेम अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए बताया कि उन्होंने अपने बचपन में किताबों में फूल रखे थे. फातिमा ने खास दोस्त से जुड़े जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी की याद को भी ताजा किया, जिसमें उनके घर का रास्ता फूलों से सजाया गया था.
  • फातिमा ने बताया, “चारों तरफ फूल बिछे थे और केक के आसपास मोमबत्तियां जल रही थीं.”
  • हालांकि, यह सरप्राइज पूरी तरह से प्लान के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने बताया, “जब तक मैं पहुंची, ज्यादातर मोमबत्तियां पिघल चुकी थीं. बाद में हमें सब साफ करना पड़ा.”
  • इस पल को याद करते हुए फातिमा ने कहा, “यह एक सिंपल और सच्चा प्यार था. मैं तब बहुत छोटी थी और उस वक्त न फेसबुक था, न इंस्टाग्राम.”

माधवन ने भी प्यारी यादें साझा कीं

  • फातिमा के को-स्टार आर. माधवन ने भी अपनी पहली मोहब्बत की प्यारी यादें साझा कीं. अभिनेता ने बताया कि उस दौर में प्यार गहरा और स्थायी प्रतिबद्धता वाला होता था. उन्होंने कहा, “उस समय अगर आप किसी का हाथ पकड़ते थे और वह आपकी गर्लफ्रेंड बन जाती थी, तो इसका मतलब था कि आप उससे शादी करेंगे. यह ‘ट्राई करके देखने’ या ‘बेंचिंग (विकल्प तैयार रखना), ऑर्बिटिंग (सोशल मीडिया पर एक्टिव लेकिन ऑफलाइन कोई संपर्क नहीं)’ जैसा नहीं था.”
  • माधवन ने आगे कहा, “प्यार में हमारा ख्याल लंबे समय का होता था. यह जल्दी शारीरिक होने के बारे में नहीं था. हम मिक्सटेप बनाते थे, सोच-समझकर उपहार देते थे और अपने प्यार को पूरी शिद्दत से जताते थे.”

‘आप जैसा कोई’ में आएंगे नजर

विवेक सोनी के निर्देशन में बनी ‘आप जैसा कोई’ में फातिमा और माधवन पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आए. यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. यह कहानी प्रेम, भावनाओं और रिश्तों की गहराई को दिखाती है. फातिमा और माधवन की जोड़ी और उनकी दिल छू लेने वाली कहानी को दर्शकों से प्यार मिल रहा है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की शादी से पहले की तस्वीर, फैंस ने बरसाया प्यार

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें