Entertainment News
कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर बढ़ते ही जा रहे हैं सियासी बोल
कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर बढ़ते ही जा रहे हैं सियासी बोल
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, January 17, 2025
Updated On: Friday, January 17, 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranout) की प्रतिक्षित फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर सिने प्रेमियों को जहां इंतजार है, वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसे अलग रंग ही देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा की ओर से इस फिल्म को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Friday, January 17, 2025
फिल्म इमरजेंसी (Kangana Emergency movie) की रिलीज को लेकर चल रहे विवाद पर हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा, “यह एक गंभीर और विवादित मुद्दा है। देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस फिल्म को किस उद्देश्य से बनाया गया है, यह समय के साथ स्पष्ट होगा। पहले भी इसके कंटेंट को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बरतना अत्यंत आवश्यक है।”
अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी (Kangana Emergency movie) पर जारी विवाद के संबंध में अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, “जब किसी मुद्दे पर विवाद होता है, तो संबंधित संस्थाओं की संतुष्टि सुनिश्चित करना आवश्यक है। यह सही नहीं है कि केवल अपनी पसंद के आधार पर काम किया जाए, क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश जाता है। कंगना रनौत जब भी ट्वीट करती हैं, तो वह लोगों को उत्तेजित करती हैं। यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म को लेकर विवाद हुआ है।”
फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेताओं ने इसे “इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश” बताया है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि “अगर फिल्म में इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस के योगदान और ऐतिहासिक सच्चाई को गलत तरीके से पेश किया गया है, तो इसका विरोध होगा।” अब कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने इस फिल्म पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल फाइल्स’ की तरह एक ‘प्रोपेगैंडा मूवी’ करार दिया है। प्रियांक खरगे ने अपने बयान में कहा, “यह फिल्म भी उन फिल्मों की तरह एकतरफा दृष्टिकोण पर आधारित है, जो केवल एक विशेष एजेंडा को बढ़ावा देने का काम करती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसी फिल्में समाज में ध्रुवीकरण पैदा करती हैं और सच्चाई से कोसों दूर होती हैं।”
फिल्म इमरजेंसी (Emergency), जो भारत के इतिहास में इमरजेंसी (Emergency) के दौर को दर्शाने का दावा करती है, रिलीज से पहले ही राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन गई है। विपक्षी दल और सामाजिक संगठनों ने फिल्म के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई है।
फिल्म के बढ़ते विवाद के बीच कंगना रनौत (Kangna Ranout) ने अब तक इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, उनके सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को लेकर आलोचना तेज हो रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रिलीज के बाद इस मुद्दे पर विवाद शांत होता है या और गहराता है।
यह भी पढ़े : थिएटर्स में देखें Emergency, तो घर बैठे Indira Gandhi पर बनी इन 5 फिल्मों का उठाएं लुत्फ